राममंदिर निर्माण के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी 30 महीने की सैलरी

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अपने 30 महीने का वेतन दे दिया है. यह राशि शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती को सौंपी गई.

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अपने 30 महीने का वेतन दे दिया है. यह राशि शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती को सौंपी गई.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर के लिए दी 30 महीने की सैलरी

केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर के लिए दी 30 महीने की सैलरी( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अपने 30 महीने का वेतन दे दिया है. यह राशि शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती को सौंपी गई. पत्रकारों से बात करते हुए मौर्य ने कहा, "मैं सबसे पहले एक राम भक्त हूं, फिर जाकर राज्य का उप-मुख्यमंत्री हूं." उप-मुख्यमंत्री ने मंदिर निर्माण के लिए राज्य के पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की तरफ से 1.10 करोड़ रुपये का एक चेक भी सौंपा.

Advertisment

उन्होंने कहा, "राम मंदिर के निर्माण के लिए पूरे देश से सहयोग की मांग की जा रही है क्योंकि इसके लिए पांच पीढ़ियों ने अपनी आहुति दी है. एक ऐसी परिस्थिति में सभी से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है."

और पढ़ें: आज नोएडा आएंगे सीएम योगी, कई योजानाओं का करेंगे शुभारंभ

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहला दान दिया था. उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल को 5,00,100 रुपए का दान दिया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के इस दान के साथ देश भर में राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान शुरू हो गया. यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा. 

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने के मुताबिक, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए देश के 5.25 लाख गांवों के 13 करोड़ परिवारों से व्यापक जनसंपर्क अभियान चलेगा. 13 करोड़ परिवारों के 65 करोड़ लोगों को श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान से जोड़ा जाएगा.

Source : IANS

Ayodhya अयोध्या ram-mandir Ram Temple राम मंदिर Keshav Prasad Maurya डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
      
Advertisment