Advertisment

पुलवामा हमले को 'दुर्घटना' बताने पर केशव प्रसाद मौर्य नेे मांगी माफी

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा पुलवामा हमले को दुर्घटना बताने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पुलवामा हमले को 'दुर्घटना' बताने पर केशव प्रसाद मौर्य नेे मांगी माफी

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुलवामा आतंकी हमले को 'बड़ी दुर्घटना' बताये जाने पर माफी मांग ली है. मौर्य ने एक कार्यक्रम में पुलवामा हमले को लेकर कहा था कि सुरक्षा में चूक नहीं थी, यह एक बड़ी दुर्घटना हमारे सीआरपीएफ के जवानों के साथ हुई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद उन पर विपक्षी दलों ने हमला बोल दिया. यह वीडियो 21 फरवरी का ही है. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा पुलवामा हमले को दुर्घटना बताने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी.

यूपी के उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'मैं सभी से निवेदन करना चाहूंगा कि किसी शब्द का अर्थ पूरे परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए जब मैंने दुर्घटना शब्द का प्रयोग किया था तो उसका तात्पर्य दुर्भाग्यपूर्ण दुखद घटना से था फिर भी यदि मेरे द्वारा प्रयोग किए गए शब्द से किसी प्रकार की भ्रांति फैलती है तो मैं उसे वापस लेता हूं.'

इस पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा, 'पुलवामा आतंकी हमले को मैंने 'दुर्घटना' कह दिया तो मोदी जी से ले कर 3 केंद्रीय मंत्री जी मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गये. उत्तर प्रदेश में भाजपा के उप मुख्यमंत्री जी केशव देव मौर्य जी का बयान कृपया सुनें. मोदी जी व उनके मंत्रीगण मौर्य जी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?'

और पढ़ें : जवानों के खून पर बीजेपी नहीं जीत सकती चुनाव, पुलवामा हमले पर केंद्र कर रही है राजनीति : ममता बनर्जी

इससे पहले पुलवामा हमले को 'दुर्घटना' बताने पर बीजेपी नेताओं और सोशल मीडिया पर लोगों ने दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा था. सिंह ने 5 मार्च को एक ट्वीट कर कहा था कि, 'पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी 'Air Strike' के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है.'

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले के तुरंत बाद जैश ने इसकी जिम्मेदारी ली थी.

Source : News Nation Bureau

Digvijaya Singh Keshav Prasad Maurya उत्तर प्रदेश बीजेपी पुलवामा हमला Pulwama Attack BJP Uttar Pradesh Deputy CM CRPF jawans केशव प्रसाद मौर्य
Advertisment
Advertisment
Advertisment