UP Crime: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक गांव में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब घर के बड़े बेटे ने ही परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया. और तो और आरोपी ने दूल्हा-दुल्हन को भी नहीं बख्शा और उनको भी मौत की नींद सुला दिया. यही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी गोलीमार कर सुसाइड कर लिया. इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है. सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
यह घटना मैनपुरी जिले के अरसारा गांव की बताई जा रही है. यहां बीते गुरुवार को सुभाष यादव के छोटे बेटे सोनू यादव की शादी हुई थी. सोनू की बारात इटावा जिले के गंगापुरा गई थी. घर में नई दुल्हन के आने से हंसी-खुशी का माहौल था. चारों तरफ नाच-गाना व हंसी-ठिठोली चल रही थी. कुछ रिश्तेदार जा चुके थे तो कुछ अभी घर में ठहरे हुए थे. शादी के अगले दिन शुक्रवार की रात भी घर में खूब नाच-गाना हुआ. नाच-गाने के बाद परिवार को सभी लोग खा-पीकर सोने के लिए चले गए. इस बीच आधी रात को सुभाष यादव के बड़े बेटे यानी दूल्हे सोनू यादव के बडे़ भाई सोहवीर यादव को न जाने क्या हुआ कि उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से परिवार के कई लोगों को काट डाला. आरोपी सोहवीर ने पहले तो छत पर सो रहे दूल्हा-दूल्हन को मौत के घाट उतारा और फिर कमरे में सो रहे अपने एक और छोटे भाई अभिषेक, बहनोई रामकृष्ण की हत्या कर दी.
इतने पर भी जब आरोपी को चैन नहीं पड़ा तो उसने सोनू ( दूल्हा ) के दोस्त सोनू की भी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दीय . यही नहीं आरापी ने अपनी सोई हुई पत्नी और मामी पर भी जानलेवा हमला किया लेकिन उनकी चीख-पुकार सुनकर दूसरे लोग जाग गए, जिस पर आरोपी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उनको सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी सोहवीर पिछले कुछ दिनों से पैसों के लिए परेशान था. उसने अपने घरवालों से भी पैसे मांगे थे, जिसके लेकर उसका झगड़ा भी हुआ था.
Source : News Nation Bureau