UP: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 12 दिन पहले दर्ज हुआ था रेप का मामला

Rakesh Rathore Arrested: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उन्हें यौन शोषण के एक मामले में गुरुवार को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपने घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.

Rakesh Rathore Arrested: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उन्हें यौन शोषण के एक मामले में गुरुवार को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपने घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rakesh Rathore Congress MP

यौन शोषण मामले में कांग्रेस सांसद गिरफ्तार Photograph: (Social Media)

Rakesh Rathore Arrested: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनपर यौन शोषण का आरोप लगा है. इस मामले में हाईकोर्ट से राकेश राठौर की एंटीसिपेटरी बेल खारिज कर दी. उसके बाद पुलिस ने गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक,  पुलिस ने उन्हें उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही राकेश राठौर को हिरासत में ले लिया.

बुधवार को खारिज  की अंतरिम जमानत

Advertisment

बता दें कि यौन शोषण के मामले में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अंतरिम जमानत ख़ारिज कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गुरुवार को गिरफ़्तार कर लिया. अंतरिम जमानत खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने कांग्रेस सांसद को साफ तौर पर सरेंडर करने को कहा था. यही नहीं इससे पहले कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था.

12 दिन पहले लिखा गया था रेप का मुकदमा

बता दें कि एक महिला ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर रेप का आयोप लगाया है. 12  दिन पहले ही उनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया था. उसके बाद गुरुवार को नगर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया. जब उन्हें गिरफ्तार किया गया उस समय वह अपने लेाहारबाग निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. राकेश राठौर ने उनके ऊपर गिए गए मुकदमे को राजीतिक षड़यंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान छेड़ने का बाद उन पर मुकदमा किया गया. कांग्रेस सांसद का कहना है कि उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है.

पीड़िता ने कांग्रेस सांसद पर लगाए ये आरोप

पीड़िता के मुताबिक, साल 2018 में राकेश राठौर विधायक थे. तभी उसकी उनसे मुलाकात हुई थी. इसके बाद राकेश राठौर ने उसे अपना संरक्षण देकर राजनीति में चमकाने का भरोसा दिलाया. उसके कुछ दिन बाद उन्होंने महिला को एक जातीय संगठन का महिला अध्यक्ष बनाया दिया. जिससे दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं. इस बीच साल 2020 में राकेश राठौर ने महिला को अपने घर बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.

जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो राकेश राठौर ने पत्नी से तलाक लेकर पीड़िता से शादी करने का भी भरोसा दिलाया. इसके बाद राकेश राठौर ने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया. जब वह सांसद बन गए तो 24 अगस्त 2024 को उन्होंने पीड़िता को अपने घर बुलाया. राकेश राठौर पर आरोप है कि इस दौरान सांसद ने एक सादा कागज पर आपत्तिजनक शब्द लिखवाकर पीड़िता से हस्ताक्षर करवा लिए. साथ ही ये भी कहा कि अगर उसने विरोध किया तो तुम्हें बदनाम कर दूंगा.

UP News up news in hindi rape case Congress MP sitapur Rakesh Rathore Arrested
Advertisment