/newsnation/media/media_files/2024/10/19/CE6ncPHgS0FAs6xTrbAO.jpg)
CM Yogi (ANI)
UP News: दुनिया भर में घुसपैठ एक बड़ी समस्या है. भारत भी घुसपैठ से अछूता नहीं है. रोहिंग्या और बांग्लादेशी बड़ी संख्या में घुसपैठ कर चुके हैं और अलग-अलग इलाकों में बसे हुए हैं. रोेहिंग्याओं और बांग्लादेशियों की घुसपैठ को रोकने के लिए योगी सरकार सख्त है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने घुसपैठियों के खिलाफ सहयोग करने की अपील की है. सीएम योगी ने साफ किया है कि घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में एक पोस्ट भी किया है. उन्होंने सोमवार को योगी की पाती लिखकर घुसपैठियों के खिलाफ सख्त एक्शन के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे सम्मानित प्रदेशवासियों, उत्तर प्रदेश की सुरक्षा, सामाजिक संतुलन, सुदृढ़ कानून व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध रूप से रहने वाले रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई शुरू की गई है. मैं प्रदेश की जागरुक जनता से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें. घरेलू और व्यावसायिक कार्यों में किसी भी व्यक्ति को रखने से पहले उसकी पक्की पहचान जरूर सुनिश्चित करें.
मेरे सम्मानित प्रदेश वासियों,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 8, 2025
उत्तर प्रदेश की सुरक्षा, सामाजिक संतुलन और सुदृढ़ कानून-व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध सख्त और निर्णायक कार्रवाई प्रारम्भ की गई है।
मैं प्रदेश की जागरूक जनता से… pic.twitter.com/2u0CP0AapW
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का किया जिक्र
हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि प्रदेश सुरक्षित रहे क्योंकि सुरक्षा ही समृद्धि का आधार है. उन्होंने अपने पत्र में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का जिक्र किया, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि घुसपैठियों के लिए लाल कालीन नहीं बिछाई जा सकती. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से साफ है कि घुसपैठिये किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं हैं. देश के संशाधनों पर आम नागरिकों का अधिकार है, घुसपैठियों का नहीं.
घुसपैठियों पर सख्त योगी सरकार
प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई शुरू की गई है. उन्होंने सभी नगरीय निकायों को आदेश दिए हैं कि वे संदिग्ध विदेशी नागरिकों की पहचान करके सूची तैयारक करें. संदिग्धों के दस्तावेज चेक किए जाएं और इसके बाद उन्हें डिटेंशन केंद्रों में भेजा जाए, जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके. प्रत्येक मंडल में डिटेंशन केंद्र स्थापित किए जाने चाहिए.
सीएम ने प्रदेशवासियों से की ये अपील
सीएम ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें और घरेलू और व्यावसायिक कामों में किसी भी व्यक्ति को रखने से पहले उसकी पहचान अवश्य करें. प्रदेश की सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है क्योंकि सुरक्षा ही हमारी समृद्धि का आधार है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us