logo-image

UP: CM योगी के निशाने पर भष्ट्र अधिकारी, दर्जनों ब्यूरोक्रेट्स कार्रवाई तय!

योगी 2.0 में योगी का बुल्डोजर न सिर्फ अपराधियों और माफियाओं पर चल रहा है बल्कि भ्रस्ट ब्यूरोक्रेसी पर भी सीएम योगी लगातार चाबुक चला रहे हैं. बीते एक महीने में प्रदेश के लगभग आधा दर्जन आईएस और आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ़ निलंबन की कारवाई हो चुकी है

Updated on: 05 May 2022, 03:35 PM

नई दिल्ली:

योगी 2.0 में योगी का बुल्डोजर न सिर्फ अपराधियों और माफियाओं पर चल रहा है बल्कि भ्रस्ट ब्यूरोक्रेसी पर भी सीएम योगी लगातार चाबुक चला रहे हैं. बीते एक महीने में प्रदेश के लगभग आधा दर्जन आईएस और आईपीएस अधिकारियों समेत प्रदेश के एक दर्जन बड़े अधिकारियों के खिलाफ़ निलंबन की कारवाई हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के एक दर्जन ब्यूरोक्रेट्स ऐसे हैं जो सरकार की राडार पर हैं. यूपी में भ्रस्ट नौकरशाहों के खिलाफ चल रहे चाबुक से यूपी की ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मचा हुआ है. अब तक एक दर्जन बड़े अधिकारियों के खिलाफ सरकार निलंबन की करवाई कर चुकी है.सूत्रों के मुताबिक अभी 1 दर्जन आईएएस और आईपीएस सरकार के राडार पर हैं,जिनमे से कइयों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है,माना जा रहा है कि इन अधिकारियों के खिलाफ भी सरकार सख्त कदम उठा सकती है.

योगी सरकार 2.0 में अधिकारियों पर चला चाबुक

आईएएस-

  • टीके शिबू-डीएम सोनभद्र सस्पेंड
  • डीएम औरैया सुनील वर्मा सस्पेंड
  • गाज़ियाबाद की पूर्व डीएम निधि केसरवानी सस्पेंड

आईपीएस सस्पेंड

  • पवन कुमार -गाज़ियाबाद के कप्तान सस्पेंड
  • आईपीएस अलंकृता सिंह सस्पेंड

दूसरे अधिकारियों पर कारवाई

  • असिस्टेंट कमिश्नर( प्रभारी) वाणिज्य कर सचल दल, इकाई बस्ती आशुतोष मिश्रा सस्पेंड
  • असिस्टेंट कमिश्नर( प्रभारी) वाणिज्य कर सचल दल, इकाई बाराबंकी सस्पेंड
  • तत्कालीन शिक्षा निदेशक विनय पांडेय (माध्यमिक) निलंबित
  • बलिया के DIOS सस्पेंड
  • अपर अभियंता, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण शिव ओम सस्पेंड
  • झांसी प्रखंड बेतवा नहर झांसी ( संप्रित निलंबित) अधिशासी अभियंता बर्खास्त
  • जौनपुर में 02 चिकित्साधिकारी- डॉ सत्येंद्र कौशल सिंह व डॉ डीपी सिंह निलंबित
  • क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, बस्ती मंडल अरविन्द कुमार राय सस्पेंड

अगर योगी के 2017 से 2022 के कार्यकाल को देखे यो अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी योगी ने 17 आईपीएस और 6 आईएएस अधिकारियों को सस्पेंड किया था।
2017 से 2022 के दौरान सस्पेंड होने वाले अधिकारी

Ips
हिमांशु कुमार,जसवीर सिंह,अरविंद सेन,वैभव कृष्णा,अपर्णा गुप्ता,अभिषेक दीक्षित,मणिलाल पाटीदार,सतीश कुमार,एन कोलांचि,अतुल शर्मा,आरएस भारद्वाज,संतोष सिंह,अनंत देव,विक्रांत वीर

सस्पेंड होने वाले ias

जितेंद्र सिंह,कुमार प्रशांत,देवेंद्र पांडेय,अमरनाथ उपाध्याय,केदारनाथ सिंह,शारदा सिंह

ये तो वो लिस्ट रही जिन्हें योगी ने अपने पहले कार्यकाल में सस्पेंड किया था।लेकिन दुबारा सीएम बनने के बाद अब योगी आदित्यनाथ पूरे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं।सरकार बने अभी 1 महीने से थोड़ा ज़्यादा हुआ है लेकिन इतने कम दिनों में ही इन भ्रस्टाचार के आरोपी अधिकारियों पर करवाई कर सीएम योगी ने यूपी के भ्रस्ट अधिकारियों को साफ संदेश दे दिया है कि सुधर जाओ वरना करवाई के लिए तैयार रहो।