यूपी सरकार उत्तर प्रदेश का 2017-18 का बजट 11 जुलाई को पेश करेगी। 11 जुलाई को विधानसभा सत्र के दौरान यह बजट पेश किया जाएगा। यूपी विधानसभा का सत्र 28 जुलाई को खत्म हो रहा है। विधानसभा के इस सत्र में 13 बैठकें होनी है।
यूपी बजट को विधानसभा अध्यक्ष हृदयनाथ दीक्षित मंजूरी देंगे। यूपी के बजट पर 17 और 18 जुलाई को चर्चा होगी और बजट के प्रावधानों पर 19 और 20 जुलाई को चर्चा होगी। यह प्रक्रिया 24 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगी और आखिरी दिन इस पर अंतिम मतदान होगा।
गोमती नदी में मिला पुलिस का शव, एडवोकेट जनरल की सुरक्षा में थे तैनात
वहीं, इस बीच विपक्षी पार्टियां समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस राज्य में खराब कानून एवं व्यवस्था और योगी आदित्यनाथ की सरकार में बढ़ रहे अपराध के मुद्दे को सदन में उठा सकते हैं जिससे विधानसभा सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है।
मनोरंजन: नवाजुद्दीन बनना चाहते हैं श्रीदेवी के अगले मि. इंडिया
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS