उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। शुक्रवार को उन्होंने लखनऊ के KGMU अस्पताल में भर्ती एसिड हमले की शिकार महिला से मुलाकात की। पीड़ित लड़की को चलती ट्रेन में एसिड पिला दिया गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता का मुफ्त इलाज करवाने का ऐलान किया है और 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ में एक महिला यात्री को तेजाब पिलाने का मामला सामने आया था।
पीड़ित महिला चारबाग रेलवे स्टेशन पर तड़पती हुई हालत में मिली थी। जिसके बाद पीड़ित महिला को लखनऊ के KGMU अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला ने पुलिस को बताया कि वह रायबरेली से आई है। दो लोगों ने ट्रेन में उसे तेजाब पिलाया और फरार हो गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अस्पताल जाकर पीड़ित से मुलाकात की। आपको बता दें की योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हजरतगंज थाने का दौरा करने के बाद कहा था कि यूपी में अब कानून का राज होगा और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।
और पढ़ें: योगी आदित्याथ के अधिकारियों को कड़े निर्देश, गोरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने वालों पर करें सख़्त कार्रवाई
HIGHLIGHTS
- योगी आदित्यनाथ ने एसिड हमले की शिकार महिला से अस्पताल में मुलाकात की
- योगी ने पीड़िता का मुफ्त इलाज करवाने का ऐलान किया
- पीड़ित महिला चारबाग रेलवे स्टेशन पर तड़पती हुई हालत में मिली थी
Source : News Nation Bureau