लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने एसिड हमले की शिकार महिला से अस्पताल में मुलाकात की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अस्पताल में भर्ती एसिड पीड़िता से जाकर मुलाकात की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अस्पताल में भर्ती एसिड पीड़िता से जाकर मुलाकात की।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने एसिड हमले की शिकार महिला से अस्पताल में मुलाकात की

KGMU अस्पताल का योगी आदित्यनाथ ने किया दौरा

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। शुक्रवार को उन्होंने लखनऊ के KGMU अस्पताल में भर्ती एसिड हमले की शिकार महिला से मुलाकात की। पीड़ित लड़की को चलती ट्रेन में एसिड पिला दिया गया था।

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता का मुफ्त इलाज करवाने का ऐलान किया है और 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ में एक महिला यात्री को तेजाब पिलाने का मामला सामने आया था।

पीड़ित महिला चारबाग रेलवे स्टेशन पर तड़पती हुई हालत में मिली थी। जिसके बाद पीड़ित महिला को लखनऊ के KGMU अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला ने पुलिस को बताया कि वह रायबरेली से आई है। दो लोगों ने ट्रेन में उसे तेजाब पिलाया और फरार हो गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अस्पताल जाकर पीड़ित से मुलाकात की। आपको बता दें की योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हजरतगंज थाने का दौरा करने के बाद कहा था कि यूपी में अब कानून का राज होगा और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

और पढ़ें: योगी आदित्याथ के अधिकारियों को कड़े निर्देश, गोरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने वालों पर करें सख़्त कार्रवाई

HIGHLIGHTS

  • योगी आदित्यनाथ ने एसिड हमले की शिकार महिला से अस्पताल में मुलाकात की
  • योगी ने पीड़िता का मुफ्त इलाज करवाने का ऐलान किया
  • पीड़ित महिला चारबाग रेलवे स्टेशन पर तड़पती हुई हालत में मिली थी

Source : News Nation Bureau

Lucknow Yogi Adityanath UP CM Yogi Adityanath Acid Attack KGMU Hospital gangrape victim
Advertisment