logo-image

सीएम योगी का बड़ा एलान, अन्नपूर्णा भोजनालय में सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

योगी आदित्यनाथ ने इस योजना को हरी झंडी दे दी है।

Updated on: 04 May 2017, 03:13 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद अब राज्य में जल्द ही अन्नपूर्णा भोजनालय खुलने जा रहे हैं, जिसके तहत सरकार गरीबों को सस्ता खाना मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने इस योजना को हरी झंडी दे दी है। 

योगी ने मुख्यमंत्री पद संभालते ही ऐलान किया था कि अब राज्य में कोई भी खाली पेट नहीं सोएगा। सबको भरपेट भोजन मिलेगा।

इस भोजनालय में नाश्ता, दोपहर और रात का खाना शामिल होगा। यहां मात्र तीन रुपये में नाश्ता और पांच रुपये में दोपहर व रात का खाना उपलब्ध होगा। नाश्ते में दलिया, इडली-सांभर, पोहा और चाय-पकौड़ा होगा तो दोपहर व रात के खाने में रोटी, मौसम की सब्जियां, अरहर की दाल और चावल मिलेंगे। अन्नपूर्णा भोजनालय यूपी के सभी नगर निगमों में खोले जाएंगे। 

किसानों की कर्जमाफी के बाद गरीबों के लिए लिया गया यह दूसरा बड़ा फैसला है। भोजनालयों को उन स्थानों पर खोलने की कोशिश की जाएगी, जहां गरीबों का संख्या ज्यादा होगी।

ये भी पढ़ें- ईवीएम विवाद: चुनाव आयोग ने 12 मई को दिल्ली में बुलाई सर्वदलीय बैठक

ये भी पढ़ें- सैनिकों के सिर काटने का मुद्दा: भारत ने कहा- सैनिकों के साथ हुई बर्बरता का हमारे पास है सबूत

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें