यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने निजी मेडिकल कॉलेजों में किया आरक्षण खत्म

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आरक्षण पर एक बड़ा फैसला लेते हुए यूपी में निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के पीजी कोर्स में आरक्षण का नियम ख़त्म करने का फ़ैसला लिया है। इससे पहले इस कोर्स में आरक्षण लागू करने का फैसला अखिलेश सरकार ने किया था।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आरक्षण पर एक बड़ा फैसला लेते हुए यूपी में निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के पीजी कोर्स में आरक्षण का नियम ख़त्म करने का फ़ैसला लिया है। इससे पहले इस कोर्स में आरक्षण लागू करने का फैसला अखिलेश सरकार ने किया था।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने निजी मेडिकल कॉलेजों में किया आरक्षण खत्म

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने निजी मेडिकल कॉलेजों में किया आरक्षण खत्म

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आरक्षण पर एक बड़ा फैसला लेते हुए यूपी में निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के पीजी कोर्स में आरक्षण का नियम ख़त्म करने का फ़ैसला लिया है। इससे पहले इस कोर्स में आरक्षण लागू करने का फैसला अखिलेश सरकार ने किया था।

Advertisment

आपको बता दें कि अपनी पहली कैबिनेट की बैठक मे किसानों का कर्ज माफ और गेहूं खरीदने का फैसले पर योगी सरकार खूब वाहवाही बटोर रही है। 80 लाख मी़ट्रिक टन गेहूं खरीदने के लिए 5 हजार क्रय केंद्र खोले जाने का निर्णय लिया है।

अधिकारियों के साथ रात भर बैठक कर रोज नए फैसले ले रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम महिलाओं के लिए सामूहिक विवाह कराने का भी फैसला किया है। इसके अलावा राज्य में फर्जी बीपीएल और राशन कार्ड धारकों पर भी नकेल कसने का फैसला लेकर मामले कीजांच शुरू कर दी गई है।

बिहार के मुख्यमंत्री के पते का लालू की बेटी ने किया मिसयूज, पटना हाईकोर्ट में लगी याचिका

योगी सरकार ने तय किया है कि जो लोग इन कार्डों के माध्यम से सस्ता राशन पा रहे थे उनसे सरकार रिकवरी करेगी और उनसे जुर्माने के तौर पर सरकारी खजाने में पैसा भी जमा करवाया जाएगा।

वहीं दूसरी कैबिनेट में योगी सरकार ने 24 घंटे बिजली और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से आलू खरीदने का फैसला किया है। जो किसानों के लिए बड़ी राहत की बात मानी जा रही है।

अवैध बूचड़खानों के खिलाफ अभियान और एंटी रोमियो स्क्वाएड का गठन कर सीएम योगी पहले ही पूरे देश में चर्चा का विषय बन गए हैं।

इतना ही नहीं प्रदेश में भू-माफिया पर भी डंडा चलाने की तैयारी हो रही है। गलत तरीके से जमीन खरीदने को रोकने के लिए एक टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया गया है और राजस्व विभाग को भी सक्रिय रहने का आदेश जारी कर दिया गया है।

AP इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष का परिणाम हुए घोषित, यहां चेक करें

Source : News Nation Bureau

Yogi Government reservation Private medical colleges in up BJP
Advertisment