AMU और जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में दलितों को मिले आरक्षण: योगी आदित्यनाथ

देशभर में आरक्षण के लिए उठ रहे मांग के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में दलितों के लिए आरक्षण की मांग की है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
AMU और जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में दलितों को मिले आरक्षण: योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू की तरह ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में दलितों के लिए आरक्षण की मांग की है।

Advertisment

योगी आदित्यनाथ ने आरक्षण की मांग कर रही पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर विश्व हिन्दू परिषद में दलितों को आरक्षण मिल सकता है तो अल्पसंख्यकों द्वारा चलने वाले शिक्षण संस्थान में क्यों नहीं।

सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यह बातें कन्‍नौज में रविवार को एक जनसभा के दौरान कही।

और पढ़ें: नरोदा पाटिया मामला में कोर्ट ने सुनाया फैसला, दोषियों को दस साल की जेल

सीएम योगी ने कहा,'एक प्रश्‍न यह भी उनसे पूछा जाना चाहिए कि जो कह रहे हैं कि दलितों का अपमान हो रहा है वह आखिर दलित भाइयों को अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में भी आरक्षण कब देंगे। वह इस बात को उठाने का कार्य कब करेंगे।'

योगी ने कहा,'अगर बीएचयू दलितों को आरक्षण दे सकता है तो एएमयू क्यों नहीं।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

AMU Yogi Adityanath jamia millia university
      
Advertisment