/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/25/49-yogi.jpg)
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू की तरह ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में दलितों के लिए आरक्षण की मांग की है।
योगी आदित्यनाथ ने आरक्षण की मांग कर रही पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर विश्व हिन्दू परिषद में दलितों को आरक्षण मिल सकता है तो अल्पसंख्यकों द्वारा चलने वाले शिक्षण संस्थान में क्यों नहीं।
सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यह बातें कन्नौज में रविवार को एक जनसभा के दौरान कही।
और पढ़ें: नरोदा पाटिया मामला में कोर्ट ने सुनाया फैसला, दोषियों को दस साल की जेल
सीएम योगी ने कहा,'एक प्रश्न यह भी उनसे पूछा जाना चाहिए कि जो कह रहे हैं कि दलितों का अपमान हो रहा है वह आखिर दलित भाइयों को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में भी आरक्षण कब देंगे। वह इस बात को उठाने का कार्य कब करेंगे।'
योगी ने कहा,'अगर बीएचयू दलितों को आरक्षण दे सकता है तो एएमयू क्यों नहीं।'
Those who are saying that Dalits are being discriminated against must be asked when will they raise issue of reservation for Dalits in Aligarh Muslim University & Jamia Millia University? When BHU can provide reservation for Dalits & backward students, why not AMU?: UP CM (24.06) pic.twitter.com/U22xmcxxQp
— ANI UP (@ANINewsUP) June 25, 2018
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau