/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/17/yogi-adityananth-New-19-5-74.jpg)
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएसी (Pac) की स्थापना दिवस पर सभी अधिकारियों और कर्मियों को बधाई देते हुए उन्हें संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'अपने 70 साल के गौरवशाली इतिहास में अपनी कार्यदक्षता अपने कर्म और समर्पण भाव से सुरक्षाबलो के कार्यपध्दती में पीएसी ने अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.' योगी ने कहा, 'पूरे देश में सुरक्षा से जुड़े हर तबके में एक सराहना का भाव आमदन में संतुष्टि है. हर सम विषम परिस्थिति में .यूपी पीएसी (Pac) ने अपने आप को साबित किया है. कानून व्यवस्था में सहयोग की बात हो, पर्व और त्यौहारों को सकुशल संपन्न करने, आपदा में राहत कार्यों को करने की बात हो यूपी पीएसी ने हमेशा अपनी कार्यकुशलता के माध्यम से कभी भी पीछे नहीं रहा.'
सीएम ने ये भी कहा , 'पिछले 25 सालों से मैं खुद बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो में पीएसी के राहत कार्यो को बहुत नजदीक से देखता रहा हूं.आज के अनुरूप आने सुरक्षा बलों और प्रदेश के हित में कदम उठाने को मंथन किया तो एटीएस और अन्य बलों में हमें किस प्रकार के योग्य कमांडो की आवश्यकता है. ये प्रदेश में गठित होने वाले बलों में हमे किस प्रकार के जवान चाहिए. इसमें ats stf, sdrf में चयन की बात रही हो तो सबसे दक्ष जिन जवानों का चुनाव हुआ उसमें पीएसी के जवान थे. Ats हो या stf, sdrf हो या pac का हमारा ये बल हर एक क्षेत्र में pac के जवानों की मांग उठी है.'
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath in Lucknow: It is often felt that there should be women’s representation in Provincial Armed Constabulary (PAC) forces, we’ve decided to constitute 3 battalions of women in PAC. pic.twitter.com/kHwmpWJkEM
— ANI UP (@ANINewsUP) December 17, 2018
पीएसी स्थापन दिवस के मौके पर योगी ने कहा, 'इस बात को महसूस कर रहा था. लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत में pac के जवानों को भेजा जाना चाहिए. हमने कहा यूपी में भी लोकसभा चुनाव होगा तो ये बात उठी कि क्रिटिकल क्षेत्रो में pac के जवान इन कार्यो को सम्पन्न कर सकते हैं. जब यूपी में हम सत्ता में आए तो 74 कम्पनियां जो समाप्त कर दी गई थी. pac की उनको बहाल करने, महिलाओं की 3 महिला बटालियन गठित करने का काम किया है.'
और पढ़ें: सीएम योगी ने कहा- पीएम मोदी की वजह से अब लोग अक्षयवट वृक्ष का कर सकेंगे दर्शन
उन्होंने बताया कि शामली में भी pac की नई वाहिनी के गठन की मंजूरी दी है. देश के अन्य प्रादेशिक सुरक्षा बलों के लिए ये आदर्श और मानक हैं प्रदेश सरकार आपके हितों के लिए जिस भी प्रकार सहयोग चाहिए होगा तत्पर रहेगी. '
Source : News Nation Bureau