यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, 'सदी की दुर्लभ घटनाओं' में से एक है महाकुंभ मेला'

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के 50 प्रतिशत से अधिक सनातन धर्म अनुयायी महाकुंभ में पहुंचे.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के 50 प्रतिशत से अधिक सनातन धर्म अनुयायी महाकुंभ में पहुंचे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
cm yogi on mahakumbh

cm yogi on mahakumbh Photograph: (social media)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा, 'दुनिया के 50 प्रतिशत से अधिक सनातन धर्म अनुयायियों ने अब तक प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में भाग लिया है. उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है.' आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, रविवार तक लगभग 60 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. महा शिवरात्रि का आखिरी प्रमुख स्नान 26 फरवरी को है. ऐसे में यहांं पर भारी भीड़ आने की संभावना है.

Advertisment

सीएम योगी ने कहा, 'दुनिया में वह कौन सा धर्म और संप्रदाय है, जहां इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर एक निश्चित समय सीमा के भीतर अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं?' आदित्यनाथ ने महाकुंभ नगर में आयोजित मेला महोत्सव में कामकोटि पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती महाराज की उपस्थिति में संतों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

'आभार व्यक्त करने का एक माध्यम बन गया'

सीएम योगी ने कहा, 'महाकुंभ सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए अपने संतों, भारत की 'ऋषि' परंपरा, उनकी 'देव' परंपरा और उनके त्योहारों और उत्सवों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक माध्यम बन गया है.' आगरा में यूनिकॉर्न कंपनी कॉन्क्लेव में मेहमानों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने इस धार्मिक उत्सव को सदी की 'दुर्लभ घटनाओं' में से एक बताया.

'राज्य में 14000 से अधिक स्टार्टअप'

सीएम योगी ने कहा, 'मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी आयोजन में, चाहे वह आध्यात्मिक हो या किसी पर्यटन उद्देश्य से. उस समारोह में एक निश्चित अवधि के दौरान इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एकत्र होना और उस आयोजन के साथ एकजुट होना अपने आप में सदी की सबसे दुर्लभ घटनाओं में से एक है.' सीएम ने युवाओं से 'नौकरी निर्माता' बनने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा राज्य में 14,000 से अधिक स्टार्टअप हैं. इनमें से 7,000 का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं. इस तरह राज्य प्रगति पर है. 

Mahakumbh CM Yogi Aadityanath CM Yogi
Advertisment