logo-image

यूपी में दुरुस्त होगी यातायात व्यवस्था, सीएम योगी का विधायकों को आदेश- गाड़ियों से हटाएं हूटर-काली फिल्में

योगी आदित्यनाथ ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कमर कस ली है। इसके तह्त सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायकों से भी अपील की है कि वो गाड़ियों से हूटर और शीशों पर लगने वाली काली फिल्में हटा लें।

Updated on: 28 Jul 2017, 09:27 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कमर कस ली है। इसके तह्त सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायकों से भी अपील की है कि वो गाड़ियों से हूटर और शीशों पर लगने वाली काली फिल्में हटा लें।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शुक्रवार से उत्तर प्रदेश में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था सजग और सतर्क हो गई है।
यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस सख़्त कार्यवाही करेगी।

यूपी रेरा वेबसाइट हुई लॉन्च, सीएम योगी बोले- बिल्डर्स की मनमानी पर लगेगी रोक 

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य की सूरत बदलने और विकास कार्यों को तेज़ करने के लिए आक्रामक तरीके से फैसले ले रहे हैं। जिसकी अगली कड़ी में अब यातायात को दुरुस्त करने का संकल्प लिया गया है।

हालांकि यह कदम कितना कारगर साबित होगा और कार्यक्रम के बाद यूपी की यातायात व्यवस्था कितनी बेहतर हो पाती है यह देखने वाली बात होगी।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें