CM Yogi on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे यूपी के शुभम को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर स्थित उनके निवास पहुंचे. इस दौरान शुभम की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं शुभम के पिता ने भी सीएम योगी के गले लगा लिया. शुभम के पिता लगातार आतंकियों को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं. वहीं सीएम योगी को देख शुभम के पिता का भी दर्द छलका. उन्होंने कहा कि सीएम की तरफ से हमें हर तरह की मदद की जा रही है. वहीं इस दौरान सीएम योगी ने पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ भारत के एक्शन को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. जानिए सीएम योगी ने क्या कुछ कहा.
यह भी पढ़ें - Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार का एक्शन, पाकिस्तान के खिलाफ लिए ये बड़े फैसले