उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-@myogiadityanath)
गोरखपुर के बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत पर उत्तर प्रदेश सरकार चौतरफा घिरी है। इस बीच सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बयान दिया है, जिससे विवाद खड़ा हो सकता है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मुझे लगता है कहीं ऐसा न हो कि लोग अपने बच्चे 2 साल के होते ही सरकार के भरोसे छोड़ दें, सरकार उनका पालन पोषण करे।'
योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने मीडिया और आम लोगों की जिम्मेदारी को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, 'मीडिया कहती है कि उस जगह कूड़ा पड़ा है। हम लोग मानते हैं, सरकार कि जिम्मेदारी है, लगता है लोग सारी जिम्मेदारियों से मुक्त हो गए।'
आपको बता दें की गोरखपुर बीआरडी कॉलेज अस्पताल में पिछले 48 घंटों में 42 बच्चों की मौत हो चुकी है।बीआरडी के प्रिंसिपल ने कहा, 'हॉस्पिटल में सात बच्चों की मौत इंसेफेलाइटिस के कारण हुई जबकि बाकी के बच्चों की मौत किसी अन्य कारण से हुए हैं।'
वहीं इससे पहले 10-12 अगस्त के बीच में गोरखपुर के अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी कम-से-कम 60 बच्चों की मौत हो गई थी।
बच्चों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। अस्पताल में 60 बच्चों की मौत से दो दिन पहले योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल का दौरा किया था।
HIGHLIGHTS
- सीएम योगी का विवादित बयान, ऐसा न हो कि लोग अपने बच्चे 2 साल के होते ही सरकार के भरोसे छोड़ दें
- स्वच्छता पर योगी ने मीडिया को लताड़ा, कहा- लगता है लोग सारी जिम्मेदारियों से मुक्त हो गए हैं
- गोरखपुर के अस्पताल में हुई है 60 से अधिक बच्चों की मौत
Source : News Nation Bureau