राहुल गांधी ने पत्रकार की गिरफ्तारी मामले में Tweet कर CM योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज

प्रशांत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने पत्रकार की गिरफ्तारी मामले में Tweet कर CM योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज

(फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर अभद्र टिप्पणी करने से जुडे एक मामले में पत्रकार प्रशांत कनौजिया (Prashant Kanojia) की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. प्रशांत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अलर्ट जारी 'वायु' 13 जून को पहुंचेगा गुजरात तट

इसी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर मेरे लिए झुठी खबरें या आरएसएस/बीजेपी के प्रोपेगेंडा छापने या इस तरह की खबरें फैलाने पर हर पत्रकार को जेल भेज दिया जाए तो न्यूज पेपर और न्यूज चैन्ल्स में कर्मचारियों की कमी हो जाएगी. इस मामले में यूपी के सीएम एक पत्रकार को जेल भेजकर नादानी कर रहे हैं. उन्हें चाहिए कि तुरंत ही उस पत्रकार को रिहा करें.

क्या था पोस्ट

बीती 6 जून को कानपुर नगर के नवाबगंज निवासी एक महिला मुख्यमंत्री के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर उनसे मिलने की जिद पर अड़ गई थी. वो खुद को उनकी प्रेमिका बता रही थी. महिला का दावा था कि योगी आदित्यनाथ पिछले एक वर्ष से ऑनलाइन सुबह से लेकर रात तक उसके साथ रहते रहे. यह महिला तलाकशुदा है और वह 100 रुपये के स्टांप पर प्रेम पत्र लिखकर पहुंची थी. महिला वह योगी को सीधे सौंपना चाहती थी और इस प्रेम पत्र में उसने बहुत कुछ लिखा था. ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट करने वाले युवक प्रशांत जगदीश कन्नौजिया को उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली के विनोद नगर से गिरफ्तार कर लिया था.

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए किया ट्वीट 
  • कहा सीएम एक पत्रकार को जेल भेजकर नादानी कर रहे हैं
  • सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
Rahul Gandhi tweet rahul gandhi Yogi Adityanath Objectionable comment on cm yogi Journalist Prashant Kanojia Prashant Kanojia
      
Advertisment