चाचा-भतीजे की लड़ाई में नया मोड़, अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए भेजी 403 उम्मीदवारों की लिस्ट

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव को सौंप दी है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव को सौंप दी है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
चाचा-भतीजे की लड़ाई में नया मोड़, अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए भेजी 403 उम्मीदवारों की लिस्ट

उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी में अभी भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। विधानसभा चुनावों के तारीख के नजदीक आने से ठीक पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव को सौंप दी है। सूत्रों के मुताबिक अखिलेश ने 403 उम्मीदवारों की लिस्ट सौंपी है।

Advertisment

बता दें कि हाल में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच तनातनी के बाद मुलायम सिंह यादव की ओर से यह साफ किया गया था उम्मीदवारों के नाम तय करना शिवपाल का काम है। खास बात यह भी है कि सपा पहले ही 175 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी हैं। इसे शिवपाल यादव ने ही जारी किया था। ऐसे में अखिलेश की लिस्ट एक बार फिर टकराव की वजह बन सकती है।

इसे भी पढ़ें: चाचा-भतीजे की जंग में नया मोड़, शिवपाल के खिलाफ जांच करायेंगे सीएम अखिलेश

सूत्रों की माने तो, अखिलेश ने रविवार को मुलायम सिंह से मिलकर उनको ये लिस्ट सौंपी। इस लिस्ट को सौंपते हुए अखिलेश ने तर्क दिया कि चुनाव अगर उनके नाम व काम पर लड़ा जाएगा, तो उम्मीदवारों के नाम को तय करना भी उनके अधिकार में होना चाहिए।

इस बात की खबर आते ही शिवपाल यादव ने ट्विटर पर इसका विरोध जताते हुए अनुशासनहीनता ना बर्दाश्त किए जाने की चेतावनी दी।

राजनीति के जानकारों का मानना है कि चाचा-भतीजा के बीच दोबारा से इस तरह के टकराव का असर विधानसभा के चुनावों के नतीजों पर भी पड़ सकता है।

क्या है विवाद

इस विवाद की शुरूआत अज फिर से तब हुई जब अखिलेश की पंसद को दरकिनार कर गायत्री प्रजापति को सपा का राष्ट्रीय सचिव बना दिया गया। अखिलेश पहले ही अमर सिंह को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर अपना विरोध जता चुके है। उसके बाद भी प्रजापति को राष्ट्रीय सचिव को तोहफा दिया जाना अखिलेश को रास नहीं आया और शाम होते होते पार्टी में नए विवाद की शुरूआत हो गई।

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav
Advertisment