सीएम अखिलेश ने कहा, 'नोटबंदी से सपा का होगा प्रचार'

सीएम अखिलेश यादव ने आगरा में नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

सीएम अखिलेश यादव ने आगरा में नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सीएम अखिलेश ने कहा, 'नोटबंदी से सपा का होगा प्रचार'

अखिलेश यादव (गेटी इमेजेज़)

सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को आगरा में नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'हम खुद कालेधन के खिलाफ है, लेकिन 500-1000 के नोट को बंद करने की बजाए सिर्फ 2000 के नए नोट को रिलीज़ क्यों नहीं किया? ताकि कम समय में काफी सारे रुपये इकट्ठा किए जा सकें?'

Advertisment

अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'लोग कहते हैं कि यूपी चुनाव आ रहे हैं तभी नोट बंद हुए, खर्च बचाने के लिए कांग्रेस, बीजेपी, सपा साइकिल पर चले तो प्रचार किसका हुआ?'

सीएम ने कहा, 'और जब 500-1000 के नोट बंद हो, ऊपर से पेट्रोल-डीजल की दिक्कत हो तो साइकिल से अच्छा क्या है। चुनाव चिह्न के लिए तो हम साइकिल चलाते ही हैं, इससे स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।'

Akhilesh Yadav
Advertisment