New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/25/26-yogi.jpg)
युवाओं के लिए अगले महीने निकलेंगी 50 हजार भर्ती
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
युवाओं के लिए अगले महीने निकलेंगी 50 हजार भर्ती
उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन रहा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लखनऊ में युवाओं को लुभाने की कोशिश में मुख्यमंत्री योगी ने राज्य में 4 लाख नई भर्तियों का एलान किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, '4 लाख नौकरियां युवाओं का इन्तजार कर रही हैं। सरकार अगले महीने 50 हजार भर्तियां निकालेगी जिसमें मेरिट बेस पर अभ्यर्थियों का चयन होगा।
आपको बता दें कि निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सीएम की आखिरी जनसभा कपूरथला में हुई। योगी ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनकी सरकार की प्रतिबद्धता है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने हाफिज की रिहाई को सही ठहराया, कहा- भारत का आरोप निराधार
उन्होंने युवाओं से कहा कि अगले महीने 50 हजार भर्तियां आएंगी। यह भर्तियां चेहरा देखकर नहीं पारदर्शी तरीके से होगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई इन भर्तियों को कमाई का जरिया बनाने की कोशिश करेगा तो सरकार उसकी संपत्ति जब्त कर लेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 15 सालों में सपा और बसपा ने निकायों को पंगु बना दिया था। हम नगर निकायों को सक्षम और जवाबदेह बनाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: दयाल सिंह कॉलेज का नाम बदलने वाले को अपना नाम भी बदल लेना चाहिए: हरसिमरत कौर
Source : News Nation Bureau