यूपी निकाय चुनाव : पहले चरण का चुनाव प्रचार सोमवार को होगा खत्म, बुधवार को मतदान

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव 2017 के पहले चरण का चुनाव प्रचार सोमवार की शाम से थम जाएगा। निकाय चुनाव के पहले चरण में 22 नवंबर को यूपी के 24 जिलों में मतदान होगा।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
यूपी निकाय चुनाव : पहले चरण का चुनाव प्रचार सोमवार को होगा खत्म, बुधवार को मतदान

पहले चरण का चुनाव प्रचार सोमवार को होगा खत्म

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव 2017 के पहले चरण का चुनाव प्रचार सोमवार की शाम से थम जाएगा। निकाय चुनाव के पहले चरण में 22 नवंबर को यूपी के 24 जिलों में मतदान होगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पहुंचने पर प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे।

Advertisment

पहले चरण में कुल 230 निकायों के 4095 बार्डों में बुधवार को मतदान होगा, इसकी तैयारियां सरकार ने पूरी कर ली है। प्रदेश के 24 जिलों में 3731 मतदान केंद्र होंगे जिसमें 11683 मतदेय स्थल होंगे, कुल मतदाता 1,09,26,972 जिसमें 58,43,850 पुरुष और 50,83,122 महिलाएं शामिल हैं।

इस बार नगर निकाय चुनाव में ड्रोन कैमरे से निगरानी करने का फैसला लिया गया है। कलेक्ट्रेट अधिकारियों के मुताबिक जिले में अब तक 30 से ज्यादा जगहों पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव: कानपुर एक्साइज विभाग का निर्देश, शराब खरीदन वालों का रखें रेकॉर्ड

इन इलाकों में संबंधित प्रत्याशियों के खिलाफ एफआईआर भी करवाई जा चुकी है। लिहाजा चुनाव के दौरान संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस चिह्नित इलाकों में चुनाव होने तक ड्रोन कैमरों से निगरानी करवाने का फैसला लिया गया है। ड्रोन से निगरानी का काम पुलिस को सौंपा गया है।

निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 24 जिलों में वोट डाले जाएंगे जिनमें शामली मेरठ, हापुड़, बिजनौर , बदायूं , हाथरस, कासगंज , आगरा, कानपुर नगर, जालौन ,हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी प्रतापगढ़ उन्नाव हरदोई अमेठी फैजाबाद गोंडा बस्ती गोरखपुर आजमगढ़ गाजीपुर और सोनभद्र शामिल है।

इनमें 5 नगर निगम भी हैं जिनमें मेरठ ,आगरा, कानपुर नगर, फैज़ाबाद और गोरखपुर है। इस तरह 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतों में वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें: कालेधन पर बड़ी कामयाबी, स्विस सरकार भारत को देगी खातों की जानकारी

Source : News Nation Bureau

Election Campaign ends today UP Civic Polls
      
Advertisment