यूपी में बुधवार को मंत्रियों के कामकाज का बंटवारा कर दिया गया। इसके साथ ही सभी मंत्रियों को यह भी निर्देश दे दिया गया है कि सभी मंत्री अपने काम में पारदर्शिता लाएं, गरिमापूर्ण बर्ताव करें और अधिकारियों से प्रेम और उनकी पीठ थपथपा कर काम लें। इसके साथ ही सभी मंत्रियो को 9:30 बजे ऑफिस पहुंचने का भी निर्देश दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने सुशासन के साथ साथ आचरण और व्यवहार के साथ समयबद्ध होने पर भी ज़ोर दिया है। साथ ही अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को सुबह साढ़े नौ बजे दफ्तर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद साढ़े दस बजे तक स्वच्छता के लिए शपथ लें और यह सुनिश्चित कर लें कि अपने घर से कोई आदेश जारी नहीं करेंगे।
योगी ने लोकभवन के सभागार में सभी मंत्रियों के विभागों की घोषणा की। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ेंः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके पिता की सलाह- मुस्लिम महिलाओं ने भी किया वोट, इसलिए सभी धर्मों को साथ लेकर चलें
मुख्यमंत्री की बैठक समाप्त होने के बाद प्रदेश सरकार के प्रवक्ता तथा ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लोकभवन के मीडिया सेंटर में पत्रकारों को मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों का ब्यौरा दिया।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से फाइल इंडेक्स बनाने के साथ सात दिनों के भीतर संबंधित विषयों का हल निकालने की भी हिदायत दी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि मंत्री यह लिखें कि कब किस अफसर के यहां फाइल गयी है। अगर कहीं कोताही बरती जा रही है तो अफसर के खिलाफ कार्रवाई भी करें।
CM said that File index should be maintained in order to track the movement of any file :Shrikant Sharma, UP minister. pic.twitter.com/znNZk87P5u
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2017
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि अफसरों को भी शालीन और संयमित होना चाहिए। जनादेश सर्वांगीण विकास का मिला है इसलिए सभी मंत्री अपने मंत्रालय में समय देकर बेहतर प्रस्तुतीकरण करें और संकल्प पथ पर आगे बढ़ें। उन्होंने संकल्प पत्र पर तेज गति से काम की अपेक्षा की है। खासतौर पर जनता से जुड़े कार्यों को गति देने को कहा है।
In the cabinet meeting CM said that we have to restore rule of law in the state and address problems of the public:SN Singh,UP Minister pic.twitter.com/gS5xjtm6kN
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2017
अवैध बूचड़खानों पर हो रही धड़ाधड़ कार्रवाई की मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए सीएम ने मंत्रियों को सजग किया। कहा, कानून के तहत सबको काम करना होगा। कानून का डंडा दिखाकर अगर कोई गलत काम करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने यह साफ कर दिया कि लाइसेंस लेकर जो स्लाटर हाऊस चल रहे हैं उन्हें नियम का पालन करना होगा।
Licensed slaughterhouses are allowed to function, there should be no confusion in this: Sidharthnath Singh,UP Minister pic.twitter.com/wAIS8YDL6H
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2017
प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वाड के नाम पर पार्क में बैठे छात्र-छात्रा या किसी युगल को तंग न किया जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि थाना स्तर पर बनने वाला यह स्क्वाड महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई के लिए है। सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी यह ध्यान रखें कि हर महिला और छात्रा रात्रि को भी सुरक्षित घर पहुंच सके।
Aadesh diye gaye hain ki kisi masoom ya koi apne friends ke saath baitha ho use tang nhi kiya jaye: SN Singh,UP minister on anti-romeo squad pic.twitter.com/Si2NaghOlP
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2017
इसे भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ का फरमान, यूपी के बूचड़खाने होंगे बंद, गौ तस्करी पर लगेगा प्रतिबंध
Source : News Nation Bureau