1962 के बाद पहली बार लखनऊ के बाहर होगी यूपी कैबिनेट की बैठक, जानें आखिरी बैठक कहां हुई थी

यूपी कैबिनेट की बैठक 1962 के बाद पहली बार लखनऊ से बाहर हो रही है. उत्तराखंड से अलग होने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से बाहर कैबिनेट की बैठक करके अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाएंगे.

यूपी कैबिनेट की बैठक 1962 के बाद पहली बार लखनऊ से बाहर हो रही है. उत्तराखंड से अलग होने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से बाहर कैबिनेट की बैठक करके अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाएंगे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
1962 के बाद पहली बार लखनऊ के बाहर होगी यूपी कैबिनेट की बैठक, जानें आखिरी बैठक कहां हुई थी

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

यूपी कैबिनेट की बैठक 1962 के बाद पहली बार लखनऊ से बाहर हो रही है. उत्तराखंड से अलग होने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से बाहर कैबिनेट की बैठक करके अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाएंगे. 1962 में नैनीताल में यूपी कैबिनेट की बैठक हुई थी. ऐतिहासिक कैबिनेट की बैठक के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 12 एएसपी, 30 डीएसपी, इंस्पेक्टर, 125 एसआई और 1500 कॉन्स्टेबल और हेडकांस्टेबल और एटीएस के जवानों को भी तैनात किया गया है.

Advertisment

मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक को लेकर कुंभ नगर के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में होगी. कमांड सेंटर में कैबिनेट मीटिंग के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मुख्य भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में आज होगी योगी कैबिनेट की बैठक, ये होगा पूरा कार्यक्रम

मंगलवार को सीएम योगी अपने मंत्रीमंडल के साथ प्रयागराज 10:30 बजे पहुंचेंगे. वहां पर सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ हनुमान मंदिर और अक्षयवट का दर्शन करेंगे. 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी.

बैठक के बाद वह पूरी मंत्रिपरिषद के साथ संगम नोज पहुंचेंगे, जहां वह स्नान और पूजन करेंगे. इसके बाद करीब 2 बजे वह अखाड़ा परिषद के वरिष्ठ संतों के साथ नेत्र कुंभ अस्पताल का भ्रमण करेंगे. मुख्यमंत्री यहीं से बमरौली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.

Source : News Nation Bureau

Yogi Cabinet UP Cabinet
      
Advertisment