Yogi सरकार का बड़ा फैसला, कैबिनेट ने नोएडा Aqua मेट्रो लाइन विस्तार पर लगाई मुहर

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कैबिनेट के साथ मिलकर एक बैठक में नोएडा के एक्वा लाइन के विस्तार को मंजूरी दे दी है.

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कैबिनेट के साथ मिलकर एक बैठक में नोएडा के एक्वा लाइन के विस्तार को मंजूरी दे दी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Noida Aqua line

Yogi Cabinet: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कैबिनेट के साथ मिलकर एक बैठक में नोएडा के एक्वा लाइन के विस्तार को मंजूरी दे दी है. इसके तहत अब सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से लेकर नॉलेज पार्क-20 तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा.

कुल कितना होगा खर्च

Advertisment

इसमें 394 करोड़ रुपये भारत सरकार और 394 करोड़ रुपये राज्य सरकार यानी कि कुल 788 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जाएगी. इसमें 17.435 किमी लंबी मेट्रो का निर्माण किया जाएगा ताकि नोएडावासियों के लिए ट्रैफिक की समस्या में कमी आए और एक बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके.

यहां भी मिली मंजूरी

दूसरी तरफ आगरा मेट्रो रेल परियोजना के कॉरीडोर-1 आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन और आईएसबीटी कॉलेज मेट्रो स्टेशन के बीच सिंचाई विभाग की निष्प्रयोज्य भूमि को मेट्रो निर्माण के लिए निशुल्क उपलब्ध कराए जाने को भी कैबिनेट ने मंजूर कर लिया.

1035 वाहनों की खरीद पर मुहर

इतना ही नहीं कैबिनेट ने यूपी एटीएस, सुरक्षा शाखा और जिलों के लिए 1035 वाहनों को खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि एटीएस द्वारा कुल 60 वाहन खरीदे जाएंगे. इनमें 37 निष्प्रयोज्य वाहन जैसे बस, बोलेरो, मोटरसाइकिल आदि शामिल हैं.

अपराध नियंत्रण पर भी अहम कदम

इसके अलावा 23 नई टीवीएस अपाचे बाइक भी खरीदी जाएंगी. वहीं सुरक्षा शाखा द्वारा वीवीआईपी सुरक्षा के लिए 76 स्कार्पियो एन गाड़ियों को खरीदा जाएगा. इसके अलावा जिलों में कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिए अलग-अलग प्रकार के 899 वाहनों की खरीद का प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई है.

AQUA line metro Greater Noida cm yogi aditya nath aqua line Noida metro Aqua line Delhi NCR Noida
Advertisment