logo-image

UP Bypolls: टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी नेत्री ममता सिंह को लगा सदमा, हालत बिगड़ी

ममता सिंह उन्नाव विधानसभा क्षेत्र में काफी समय से कड़ी मेहनत कर रही थी और इसके बावजूद उन्हें उपचुनाव के लिए टिकट नहीं मिला. इस बात ने उनके मन में ऐसा घर किया कि वो सदमे में चली गई.

Updated on: 14 Oct 2020, 10:43 AM

उन:

उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक बीजेपी महिला नेता ममता सिंह को उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने पर गहरा सदम लग गया है. दरअसल, यूपी में उपचुनाव होने में अब बस चंद दिन ही बाकी है, ऐसे में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम को ऐलान कर रही है. बीजेपी ने भी उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया, जिसमें ममता का नाम शामिल नहीं था. इस बात का उनके मन पर गहरा अघात हुआ. 

और पढ़ें: बहुचर्चित बिकरू कांड: विकास दुबे से जुड़ी 200 अहम फाइलें कानपुर कलेक्ट्रेट से हुईं गायब

ममता सिंह उन्नाव विधानसभा क्षेत्र में काफी समय से कड़ी मेहनत कर रही थी और इसके बावजूद उन्हें उपचुनाव के लिए टिकट नहीं मिला. इस बात ने उनके मन में ऐसा घर किया कि वो सदमे में चली गई.

बीजेपी नेत्री को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालात गंभीर बनी हुई हैं. इस खबर के बाद अस्पताल में पार्टी के कई दिग्गज नेता और मंत्री मौजूद हैं.

बता दें कि बांगरमऊ से बीजेपी ने श्रीकांत कटियार को टिकट दिया है.  ये सीट बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उम्र कैद की सजा होने की वजह से खाली हुई है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा. इन सीटों पर मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी.