Advertisment

गोरखपुर और फूलपुर की जनता देगी रिटर्न गिफ्ट: BJP

पार्टी ने कहा है कि प्रदेश की जनता इस मौकापरस्ती के गठबंधन का ऐसा जवाब देगी कि दुबारा ये धोखे की राजनीति करने के काबिल नहीं बचेंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
गोरखपुर और फूलपुर की जनता देगी रिटर्न गिफ्ट: BJP

फाइल फोटो

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गोरखपुर और फूलपुर की जनता को रिटर्न गिफ्ट देगी। बीजेपी ने कहा है कि एक कर्मयोगी, साधक और जनता के सच्चे सेवक के तौर पर मोदी और योगी की जोड़ी देश और प्रदेश की दिन रात सेवा में जुटी हुई है।

इस कामयाब जोड़ी की मेहनत और ईमानदारी से ऐसे दल घबराए हुए हैं, जिनके लिए उनका देश प्रदेश नहीं बल्कि खुद का स्वार्थ और परिवार ही सब कुछ है। ऐसे दलों को जब जनता ने पूरी तरह अस्वीकार कर दिया तब ये दल नीतियां फेंक कर स्वार्थ के गठजोड़ के साथ लोकसभा के उपचुनाव में आए हैं।

पार्टी ने कहा है कि प्रदेश की जनता इस मौकापरस्ती के गठबंधन का ऐसा जवाब देगी कि दुबारा ये धोखे की राजनीति करने के काबिल नहीं बचेंगे।

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने एजेंसी से बातचीत में कहा है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिस प्रकार गोरखपुर के सांसद रहे सामान्य-पिछड़े परिवार से सन्यासी योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री और फूलपुर के सांसद रहे कमजोर परिवार के केशव मौर्य को उपमुख्यमंत्री बनाकर जो सामाजिक न्याय किया है, उसके रिटर्न गिफ्ट के तौर पर गोरखपुर और फूलपुर की जनता बीजेपी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएगी।

प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पिछले ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ नापाक गठबंधन किया था, पर प्रदेश की जनता ने इस मौकापरस्त गठबंधन की धज्जियां उड़ा दीं। अब सपा और बसपा उपचुनाव में साथ खड़े हुए हैं। जनता इस गठबंधन से हैरान है। किसे याद नहीं कि पिछले 15 सालों में इन दोनों दलों के बीच क्या क्या हुआ है।

ये भी पढ़ें: NN Exclusive: 15,500 करोड़ रुपये का चूना लगाकर दिवालिया हुई एयरसेल

Source : IANS

UP BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment