सीएम योगी के सामने अधिकारियो की कल होगी पहली परीक्षा, संकल्प पत्र पर देंगे प्रजेन्टेशन

योगी के सामने अधिकारियो का कल से राज्य में पहला एक्जाम होगा। 3 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाली प्रजेन्टेशन में अलग-अलग विभाव अपना प्रजेन्टेशन देंगे।

योगी के सामने अधिकारियो का कल से राज्य में पहला एक्जाम होगा। 3 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाली प्रजेन्टेशन में अलग-अलग विभाव अपना प्रजेन्टेशन देंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सीएम योगी के सामने अधिकारियो की कल होगी पहली परीक्षा, संकल्प पत्र पर देंगे प्रजेन्टेशन

योगी के सामने अधिकारियो का कल से राज्य में पहला एक्जाम होगा। 3 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाली प्रजेन्टेशन में अलग-अलग विभाव अपना प्रजेन्टेशन देंगे।

Advertisment

बीजेपी के संकल्प पत्र पर कल से अधिकारियों को अपना प्रजेंटेशन देंगे। प्रजेंटेंशन को लेकर अधिकारी लगातार काम कर रहे है। तैयारियो में जुटे अधिकारी छुट्टी के दिन भी काम में कर रहे है। कल अधीकारियों को उच्च, माध्यमिक,बेसिक, व्यावसायिक, प्राविधिक और कृषि शिक्षा का प्रजनटेंशन देना हैं।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ पहुंचे गोमती रिवर फ्रंट, सफाई को लेकर अफसरों को दिया निर्देश

'लोक संकल्प पत्र' बीजेपी का घोषणा पत्र है। चुनाव में घोषणापत्र में किसानों, छात्रों से लेकर समाज के हर तबके की बात कही गई थी।

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath UP
Advertisment