/newsnation/media/media_files/2024/12/11/ZrDEL3L95FenZlPVceyh.jpeg)
UP Big News: उत्तर प्रदेश की ताजा खबरों, ब्रेकिंग न्यूज या अपने जिले से जुड़ी पल-पल की खबरों के लिए पढ़ें न्यूज़ नेशन. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे पर बस्ती पहुंचे. बता दें कि बस्ती में कर्मा देवी समूह का 15वां स्थापना दिवस समारोह है.
-
Dec 11, 2024 13:26 IST
UP Big News: बस्ती दौरे पर पहुंचे CM योगी, प्रयागराज दौरा रद्द
UP Big News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बस्ती पहुंचे, जहां वह कर्मा देवी समूह का 15वां स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. जहां उन्होंने कहा कि हमें कौशल विकास पर अधिक ध्यान दिया है ताकि जब कोई युवा पढ़ाई पूरी कर के बाहर निकले तो उन्हें विश्वास हो कि वह अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं.
-
Dec 11, 2024 12:00 IST
UP Big News: अतुल सुभाष केस में पुलिस का सामने आया बयान, कब मिलेगा इंसाफ?
UP Big News: 34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष ने बीवी और ससुरालवालों से प्रताड़ित होकर सुसाइड कर लिया. उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है और उसमें कई राज खोले हैं. अतुल बेंगलुरु में रहकर जॉब करता था. अतुल ने भारत की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
#WATCH | Atul Subhash suicide case | Bengaluru, Karnataka: Shivakumar, DCP, Whitefield says, "Atul Subhash committed suicide during the early hours of 9th of December. A complaint has been lodged...His wife and her family harassed him. Investigation is being done..." pic.twitter.com/3AwyqYVQkb
— ANI (@ANI) December 11, 2024 -
Dec 10, 2024 11:34 IST
UP Big News: ज्ञानवापी मामले में आज कोर्ट में होगी सुनवाई
UP Big News: मंगलवार दोपहर 2 बजे ज्ञानवापी मामले में सुनवाई होने वाली है. याचिका दायर कर वजूखाने का सर्वे आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया से कराए जाने की मांग की गई है. मुस्लिम पक्ष ASI से वजूखाने का सर्वेक्षण कराए जाने का विरोध कर रहे हैं.
-
Dec 09, 2024 12:55 IST
UP Big News: राजधानी लखनऊ की सड़कें सबसे ज्यादा खतरनाक
UP Big News: पिछले कुछ दिनों से यूपी से लगातार भीषण सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही है. इस बीच सड़क परिवहन के एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर ड्राइव करना सबसे ज्यादा खतरनाक माना गया है. इसी के साथ लखनऊ में 86 ब्लैक स्पॉट भी बनाया गया है. ब्लैक स्पॉट वो जगह होती है, जहां पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा हादसे रिकॉर्ड किए जाते हैं.
-
Dec 09, 2024 12:25 IST
UP Big News: यूपी को ग्रीन हाईवे की मिली सौगात, चार शहरों को आपस में करेगा कनेक्ट
UP Big News: यूपी को ग्रीन हाईवे की सौगात मिली है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से ग्रीन हाईवे को मंजूरी मिल चुकी है. इस हाईवे के बनने से कानपुर समेत चार बड़े शहरों को कनेक्ट किया जाएगा. वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात में सफर करना आसान हो जाएगा.
28 Kms Under Construction 'Green Corridor' express road passing through the center of the city alongside Gomti River is going to be the new life line of Lucknow.
— Lucknow Development Index (@lucknow_updates) December 7, 2024
It will bring the commercial/residential/hospitality/retail and medical development in the center of the city. pic.twitter.com/cTDLHPVQtQ -
Dec 09, 2024 09:43 IST
UP Big News: एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट से भड़ी जाएगी आज पहली उड़ान
UP Big News: 23 साल पुराना यूपी का आज सपना पूरा होने जा रहा है. एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट से आज पहली उड़ान भरी जाएगी. यह ट्रायल दोपहल 12 बजे से शुरू होगा. बता दें कि 15 दिसंबर तक एयरपोर्ट में ट्रायल उड़ान भरी जाएगी. जिसके बाद अप्रैल, 2025 से आम लोग भी यहां से उड़ान भर सकेंगे.
-
Dec 06, 2024 16:01 IST
UP Big News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस-टैंकर में जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत
UP Big News: शुक्रवार दोपहर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और टैंकर में जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में बस में सवार 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कई यात्रियों को गंभीर स्थिति में नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. बस और टैंकर में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची.