UP News: यूपी में बच्चे की निकली पूंछ, रीढ़ की हड्डी से जुड़ी थी, जानें पूरी कहानी

UP News: उत्तर प्रदेश में एक बच्चे के पूंछ पाई गई है, जिसे डॉक्टरों ने अब सर्जरी करके हटा दी है. बच्चे की पूछ कैसे हुई और पूरा मामला क्या है, आइये जानते हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश में एक बच्चे के पूंछ पाई गई है, जिसे डॉक्टरों ने अब सर्जरी करके हटा दी है. बच्चे की पूछ कैसे हुई और पूरा मामला क्या है, आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
UP boy got Human Tail Lucknow Balrampur News in hindi

उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी की हैरान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में डेढ़ साल के बच्चे के शरीर से पूंछ निकल आई है. उम्र जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे पूछ भी बढ़ती जा रही है. घटना लखनऊ के बलरामपुर की है. डॉक्टरों का कहना है कि जन्म से बच्चे की पीठ पर पूंछ निकली हुई थी. 14 सेमी इसकी लंबाई है. बच्चा जब पीठ के बल लेटता है या फिर चलता है तो उसे बहुत ज्यादा दर्द होता था.

Advertisment

इसी वजह से डॉक्टरों ने इसकी सर्जरी करने का फैसला किया और डेढ़ घंटे में ही सर्जरी कर दी. डॉक्टरों ने बताया कि पूंछ के अंदर का हिस्सा रीढ़ की हड्डी से जुड़ा हुआ था. ऑपरेशन के दौरान, इसमें बहुत सावधानी बरती गई थी. बच्चे की स्थिति में सर्जरी के बाद सुधार हुआ है. 

संवेदनशील थी पूंछ, छूने पर बच्चे को दर्द होता था

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित बच्चा लखीमपुर का रहने वाला है. बलरामपुर अस्पताल के पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया- लंबे वक्त से पूंछ की वजह से बच्चा दर्द सह रहा था. ये ह्यूमन टेल थी, जो रीढ़ की हड्डियों के बीच स्पाइनल कॉर्ड की झिल्लियों से गहराई से जुड़ी हुई थी. बच्चे की पूछ को छूने पर भी दर्द महसूस होता था. डॉरक्टरों का कहना है कि बच्चे की जिंदगी को इससे खतरा था. मां-बाप और परिजन इस वजह से बहुत परेशान थे. 

डॉक्टर ने बताया- 13 नवंबर को अस्पताल लेकर आए थे

डॉक्टर ने बताया कि पिछले गुरुवार यानी 13 नवंबर को बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसकी जांच करवाई गई. अगले दिन 14 नवंबर को इसकी सर्जरी हुई. सर्जरी के बाद बच्चे को कुछ दिन आईसीयू में रखा गया. उसकी सेहत में अब सुधार हुआ है.

UP News UP
Advertisment