logo-image

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, 56 लाख परीक्षार्थी हो रहे शामिल, देखें अपने जिले का अपडेट

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. यह परीक्षाएं 6 मार्च तक चलेंगी. प्रदेश भर में 7784 केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी. कुल 56,07,118 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं. हाईस्कूल में कुल 30,22,607 परीक्षार्थी हैं.

Updated on: 18 Feb 2020, 11:06 AM

लखनऊ:

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. यह परीक्षाएं 6 मार्च तक चलेंगी. प्रदेश भर में 7784 केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी. कुल 56,07,118 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं. हाईस्कूल में कुल 30,22,607 परीक्षार्थी हैं. हाईस्कूल में 16,60,738 छात्र परीक्षा देंगे. वहीं हाईस्कूल की 13,61,869 छात्राएं परीक्षा देंगी. इंटरमीडिएट में कुल 25,84,511 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिनमें 14,63,390 छात्र और 11,21,121 छात्राएं शामिल होंगी. 7784 केंद्रों पर करीब 93 हजार परीक्षा कक्ष का इंतजमा किया गया है. यूपी बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी.‌ 1 लाख 91 हजार सीसीटीवी कैमरों से यह निगरानी होगी. एक केन्द्र होगा जहाँ से यह सब जुड़े होंगे. बोर्ड परीक्षा के लिए टोल फ्री नम्बर नम्बर 18001805310 जारी किया गया है. सुबह 8 से शाम 8 बजे तक इस नंबर पर संपर्क किया जा सकेगा.

जिलेवार अपडेट

  • आगरा: आगरा में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आज यानी 18 फरवरी से शुरू हो गई है. परीक्षार्थियों के साथ आगरा में पहले दिन जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की तैयारियों की परीक्षा भी है. आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के लिए अनिवार्य विषय 'हिंदी' की परीक्षा है. आगरा जिले के सभी 158 केंद्रों पर परीक्षा होगी. जिसमें 1,19,814 परीक्षार्थियों को शामिल होना है. पहले दिन सुबह आठ बजे से 11:15 की पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी और दोपहर दो से 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट की हिंदी व सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा है.
  • बलिया: बलिया में कुल 159305 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल होंगे. हाई स्कूल की परीक्षा में 82206 परीक्षार्थी होंगे शामिल. इंटरमीडिएट की परीक्षा में 77099 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. बलिया में 213 विद्यालयों को बनाये गए परीक्षा केन्द्र. जिले में 17 संवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं. अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की संख्या 15 है. परीक्षा के दौरान 06 जोनल मजिस्ट्रेट हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या 28 है. सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी/ वाइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं जो राउटर संयोजित और संचालित हैं. 213 परीक्षा केन्द्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग 15 कम्प्यूटर के माध्यम की जाएगी. प्रत्येक कम्प्यूटर पर 12 से 15 परीक्षा केन्द्रों की होगी मॉनिटरिंग. परीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग से 2732 अध्यापक और माध्यमिक विद्यालय से 3300 शिक्षक लगाए गए.
  • गौतमबुद्ध नगर: जिले में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन ने जिले को 7 जोन व 16 सेक्टरों में बांटा है. जिले में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 4 फ्लाइंग स्कॉयड, 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. 47 परीक्षा केंद्रों में 38869 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें से हाईस्कूल के 20803 और इंटरमीडिएट के 18066 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
  • मथुरा: आज से यूपी बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन जुट गया है. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा आयोजित होगी. कन्ट्रोल रुम से रखी जाएगी नजर. जिले में 113 केंद्रों पर 78597 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा. जनपद को 20 सेक्टर में विभाजित किया गया. 90 सेक्टर मजिस्ट्रेट किए गए तैनात. हाईस्कूल की प्रथम पाली में और इंटर की द्वितीय पाली में होगी परीक्षा.