logo-image

UP: ग्रेटर नोएडा में पार्किंग विवाद में खूनी संघर्ष, 3 लोग घायल

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना इलाके में दो पक्षों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद जमकर हाथापाई हुई और इस घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मकनपुर बांगर गांव में गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि बात हाथापाई तक आ गई. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे भी चले और एक दूसरे के सिर पर फावड़े से वार भी किया गया. जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Updated on: 21 Nov 2022, 03:05 PM

ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना इलाके में दो पक्षों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद जमकर हाथापाई हुई और इस घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मकनपुर बांगर गांव में गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि बात हाथापाई तक आ गई. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे भी चले और एक दूसरे के सिर पर फावड़े से वार भी किया गया. जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया है की इस मामले को लेकर थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.11.2022 को सुबह ग्राम मकनपुर बांगर थाना थाना दनकौर मे डीजे की गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पड़ोसी पक्षों में विवाद हो गया था. जिसमें थाना दनकौर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है, आरोपी हिरासत में है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.