/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/10/bjp-49.jpg)
UP block Pramukh Chunav( Photo Credit : BJP)
प्रदेश में नवनिर्वाचित हुए सभी क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी जनसेवा की भावना, ईमानदारी और निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों को गति प्रदान करेंगे।
सभी को पुनश्च शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 10, 2021
उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में @BJP4UP को मिली यह भव्य जीत प्रधानमंत्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रतिफल है।
इस विजय पर @myogiadityanath जी, @swatantrabjp जी व पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई।
— Amit Shah (@AmitShah) July 10, 2021
उ. प्र में भाजपा की सफलता का क्रम ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी जारी रहा और शानदार जीत पार्टी को प्रदेश में मिली है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री @myogiadityanath की सरकार के कामकाज, प्रदेश अध्यक्ष श्री @swatantrabjp एवं कार्यकर्ताओं के परिश्रम को जाता है। सभी को जीत की हार्दिक बधाई!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 10, 2021
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड विजय पर मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी, प्रदेश अध्यक्ष @swatantrabjp जी एवं @BJP4UP के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई।
यह जीत राज्य सरकार एवं भाजपा की नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रतीक है। #भाजपा_का_पंचhttps://t.co/wE9RSWcAGV— Radha Mohan Singh (@RadhamohanBJP) July 10, 2021
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश के जिला एवं क्षेत्र पंचायत की 825 में से 635 से अधिक सीटों पर हो रही विजय, PM नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों पर जनता के विश्वास की विजय है. इस जीत से स्पष्ट है कि जनता सुरक्षा, सुविधा व प्रगति के लिए समर्पित सरकार के साथ खड़ी है.
उत्तर प्रदेश के जिला एवं क्षेत्र पंचायत की 825 में से 635 से अधिक सीटों पर हो रही विजय, PM @NarendraModi जी व मुख्यमंत्री @mYogiAdityaNath जी के विकास कार्यों पर जनता के विश्वास की विजय है।
इस जीत से स्पष्ट है कि जनता सुरक्षा, सुविधा व प्रगति के लिए समर्पित सरकार के साथ खड़ी है।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 10, 2021
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा कि यूपी में ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में शानदार जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ और स्वंतत्र देव समेत सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी की नीतियों, नेतृत्व व भाजपा की विचारधारा में जनता के विश्वास की जीत है.
यूपी में ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में शानदार जीत पर @myogiadityanath जी, @swatantrabjp जी और @bjp4up के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई।
यह जीत आदरणीय पीएम श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों, नेतृत्व व भाजपा की विचारधारा में जनता के विश्वास की जीत है।— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 10, 2021
Source : News Nation Bureau