यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक, मौर्य समेत कई अधिकारी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होने वाली है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होने वाली है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक, मौर्य समेत कई अधिकारी होंगे शामिल

ओम माथुर (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होने वाली है। बैठक ओम माथुर के आवास पर करीब 10 बजे से शुरू होगी। चुनाव को देखते हुए राज्य में परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रमों को लेकर डेट तय किया जाएगा।

Advertisment

ऐसी खबरें आ रही है कि पीएम मोदी दशहरा के मौके पर लखनऊ की यात्रा कर सकते हैं। इस बैठक में पीएम की यात्रा समेत आने वाले दिनों के चुनावी कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा होगी।

यूपी प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के साथ संगठन मंत्री भी मौजूद रहेंगे। साथ ही संगठन महामंत्री सुनील बंसल के साथ साथ संगठन के सभी मंत्री और युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी इस बैठक में भाग लेंगे।

चुनाव रणनीति को लेकर होने वाले इस बैठक में बूथ स्तर की तैयारियों की भी समीक्षा होगी कि पार्टी कार्यकर्ता कितने सक्रिय हैं और कितना सक्रिय किया जा सकता है।

Source : News Nation Bureau

BJP delhi Om Mathur
      
Advertisment