यूपी एटीएस (फाइल फोटो)
1993 मुबई ब्लास्ट मामले में क़ादरी अहमद नाम के एक शख़्स को यूपी के बिजनौर से गिरफ़्तार किया गया है। गुजरात और यूपी एटीएस ने एक संयुक्त कार्रवाई के दौरान नजीबाबाद से क़ादरी अहमद को गिरफ्तार किया है।
क़ादरी अहमद पर मुंबई ब्लास्ट मामले में टाइगर मेमन के पास से हथियार और विस्फोटक लाने साथ ही गुजरात पहुंचाने का आरोप है। क़ादरी के ख़िलाफ़ गुजरात पुलिस ने वारंट जारी कर रखा था। यूपी एटीएस इंस्पेक्टर विशवजीत सिंह और टीम ने लीड के आधार पर क़ादरी को फॉलो किया और आख़िरकार पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
इसके बाद पुलिस क़ादरी को बिजनौर न्यायालय ले जाकर ट्रांज़िट रिमांड बनवाएगी जिससे कि उसे गुजरात ले जाया जा सके। फिलहाल यूपी एटीएस और गुजरात पुलिस क़ादरी से पूछताछ कर रही है।
Bijnor (UP): A man named Qadir Ahmad arrested by Gujarat and UP ATS from Najibabad, in connection with 1993 Mumbai serial blasts.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2017
Source : News Nation Bureau