1993 मुबई ब्लास्ट मामले में एटीएस ने बिजनौर से क़ादरी अहमद को किया गिरफ़्तार

गुजरात और यूपी एटीएस ने एक संयुक्त कार्रवाई के दौरान नजीबाबाद से क़ादरी अहमद को गिरफ्तार किया है।

गुजरात और यूपी एटीएस ने एक संयुक्त कार्रवाई के दौरान नजीबाबाद से क़ादरी अहमद को गिरफ्तार किया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
1993 मुबई ब्लास्ट मामले में एटीएस ने बिजनौर से क़ादरी अहमद को किया गिरफ़्तार

यूपी एटीएस (फाइल फोटो)

1993 मुबई ब्लास्ट मामले में क़ादरी अहमद नाम के एक शख़्स को यूपी के बिजनौर से गिरफ़्तार किया गया है। गुजरात और यूपी एटीएस ने एक संयुक्त कार्रवाई के दौरान नजीबाबाद से क़ादरी अहमद को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

क़ादरी अहमद पर मुंबई ब्लास्ट मामले में टाइगर मेमन के पास से हथियार और विस्फोटक लाने साथ ही गुजरात पहुंचाने का आरोप है। क़ादरी के ख़िलाफ़ गुजरात पुलिस ने वारंट जारी कर रखा था। यूपी एटीएस इंस्पेक्टर विशवजीत सिंह और टीम ने लीड के आधार पर क़ादरी को फॉलो किया और आख़िरकार पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

इसके बाद पुलिस क़ादरी को बिजनौर न्यायालय ले जाकर ट्रांज़िट रिमांड बनवाएगी जिससे कि उसे गुजरात ले जाया जा सके। फिलहाल यूपी एटीएस और गुजरात पुलिस क़ादरी से पूछताछ कर रही है।

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लालू की बेटी मीसा भारती के घर ED का छापा, दिल्ली में तीन ठिकानों पर तलाशी

Source : News Nation Bureau

gujarat UP Bijnor ATS Mumbai Serial Blasts Qadir Ahmad
      
Advertisment