UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में रंगदारों ने डॉक्टर को ही अपना निशाना बना लिया. दरअसल, कुछ दबंग देर रात क्लीनिक पहुंच गए और संचालक से रंगदारी मांगने लगे. जब क्लीनिक संचालक ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो दबंगों ने तमंचे से फायरिंग कर दी. हालांकि इस फायरिंग में डॉक्टर तो बच गए, लेकिन जाते-जाते दबंगों ने धमकी देते हुए कहा कि अस्पताल बंद कर दो, नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा. इस घटना के बाद से डॉक्टर और उनका पूरा परिवार दहशत में है. डॉक्टर ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
यूपी के बांदा में डॉक्टर से मांगी रंगदारी
बता दें कि यह पूरी घटना क्लीनिक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ दबंग हाथ में पिस्टल लिए अस्पताल में घुस गए और डॉक्टर से रंगदारी मांगने लगे. इस क्लीनिक में 5-7 स्टाफ हैं. जब बदमाशों ने रंगदारी मांगी तो डॉक्टर ने इसे देने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें- UP के 60 हजार कर्मचारियों की अटक सकती है सैलेरी, जल्दी से दें ये जानकारी
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस पर पहले डॉक्टर और क्लीनिक स्टॉफ के साथ गाली-गलौज किया गया और इसके बाद तमंचे से फायरिंग कर दी. जिसके बाद बदमाश वहां से भाग गए और डॉक्टर को अस्पताल बंद करने की धमकी दे गए. यह घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के अतर्रा रोड का है. घटना पर क्लीनिक के संचालक डॉ. कृष्ण मोहन तिवारी ने कहा कि वह एक प्राइवेट क्लीनिक संचालित करते हैं. रविवार की देर रात इलाके का ही एक दबंग रणविजय सिंह अपने साथियों के साथ अचानक क्लीनिक पहुंच गया और पैसों की डिमांड करने लगा. जब पैसे नहीं दिए तो उसने गाली-गलौज करते हुए फायरिंग कर दी.
डॉक्टर ने लगाई सुरक्षा की गुहार
घटना के बाद डॉ कृष्ण मोहन तिवारी अपने परिवार के लिए सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि घटना के वक्त भी दो पुलिस कांस्टेबल सड़क पर मौजूद थे, उनके सामने ही रंगदारों ने तमंचा लहराया पर किसी ने कुछ नहीं किया. शिकायत दर्ज कर पुलिस रंगदारों की तलाशी कर रही है.