सपा नेता गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका खारिज, गैंगरेप मामले में है आरोपी

गायत्री प्रजापति महिला के साथ गैंगरेप के आरोप में पिछले दो महीने से जेल में बंद हैं।

गायत्री प्रजापति महिला के साथ गैंगरेप के आरोप में पिछले दो महीने से जेल में बंद हैं।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
सपा नेता गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका खारिज, गैंगरेप मामले में है आरोपी

गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका खारिज

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने जमानत याचिका को ख़ारिज़ करते हुए कहा कि आरोपी को जमानत देने के मामले में एडीजे ने काफी जल्दबाजी दिखाई है।

Advertisment

बता दें कि गायत्री प्रजापति महिला के साथ गैंगरेप के आरोप में पिछले दो महीने से जेल में बंद हैं। पीड़िता चित्रकूट की रहने वाली है जिसने 20 अक्टूबर, 2016 को इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी और गायत्री व आशीष शुक्ला को नामजद किया था।

पीड़िता का आरोप है कि प्रजापति ने खनन पट्टे का लालच देकर उसे लखनऊ बुलाया था। लखनऊ के रामकृष्ण होटल में उसके ठहरने का इंतजाम किया गया।

बाद में उससे शारीरिक संबध बनाने को कहा। लेकिन जब पीड़िता ने शारीरिक संबंध बनाने से मना किया तो उसे डराया धमकाया भी गया।

ये भी पढ़ें- गायत्री प्रजापति रेप केस में सुप्रीम कोर्ट का आदेश, दो दिनों के अंदर कोर्ट में हाजिर हों दोनों सह अभियुक्त

इसे भी पढ़ेंः फरियाद लेकर पहुंचा गायत्री प्रजापति का परिवार, सीएम योगी ने किया मिलने से इनकार

Source : News Nation Bureau

Samajwadi Party allahabad hc Gayatri Prajapati
Advertisment