अमरोहा में ATS और NIA की संयुक्त छापेमारी, ISIS से लिंक में पिछले साल 5 हुए थे गिरफ्तार

इस छापेमारी में यूपी एटीएस की टीम भी शामिल थी दोनों टीमों के संयुक्त छापेमारी अभियान से अफरातफरी का माहौल था. पिछले साल दिसंबर में भी यहां पर एटीएस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर ऐसी ही छापेमारी की थी

इस छापेमारी में यूपी एटीएस की टीम भी शामिल थी दोनों टीमों के संयुक्त छापेमारी अभियान से अफरातफरी का माहौल था. पिछले साल दिसंबर में भी यहां पर एटीएस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर ऐसी ही छापेमारी की थी

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
अमरोहा में ATS और  NIA की संयुक्त छापेमारी,  ISIS से लिंक में पिछले साल 5 हुए थे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के सैदपुर इम्मा गांव में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरूवार को तड़के सवा तीन बजे छापेमारी की. इस छापेमारी में यूपी एटीएस की टीम भी शामिल थी दोनों टीमों के संयुक्त छापेमारी अभियान से अफरातफरी का माहौल था. पिछले साल दिसंबर में भी यहां पर एटीएस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर ऐसी ही छापेमारी की थी जिसमें  5 लोगों को गिरफ्तार किया इन लोगों पर कथित तौर से ISIS से संबंधों की जानकारी की बात सामने आई थी. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती भी रही. 

Advertisment

आपको बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2018 में भी एनआईए और  आतंकवाद निरोधी दस्ते ने संयुक्त छापेमारी की थी. इस टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 17 जगहों पर छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों में से अमरोहा की एक मस्जिद कामौलवी भी शामिल था जिसका नाम मुफ्ती सोहेल था सोहेल को को इस आतंकी समूह का सरगना बताया गया था. NIA का दावा है कि ये समूह आत्मघाती हमलों की तैयारी कर रहा था, वो आत्मघाती जैकेट बना रहे थे.

ISIS National Investigation Agency NIA UP ATS Joint Oration in Amhora UP ATS and NIA Joint Raid in Amroha 5 People Arrested last Year
      
Advertisment