रोहिंग्याओं के खिलाफ यूपी ATS का बड़ा अभियान, छह जिलों से की गिरफ्तारी

रविवार रात को एक बस्ती पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रह रहे 31 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Indian Navy soldiers death penality

यूपी ATS का बड़ा अभियान( Photo Credit : social media)

यूपी एटीएस ने रोहिंग्याओं के खिलाफ सोमवार को बड़ा अभियान छेड़ा है. इस अभियान के तहत यूपी एटीएस ने कुल 74 रोहिंग्याओं को छह जिलों से गिरफतार किया है. सबसे अधिक 31 रोहिंग्या मथुरा से पकड़े गए हैं. इस मामले में यूपी एटीएस ने प्रेस रिलीज कर अहम जानकारी दी. बताया गया कि पूरे उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से आवासित रोहिंग्याओं के खिलाफ अभियान चलाया गया. मथुरा से UP ATS ने रविवार रात को एक बस्ती पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रह रहे 31 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ATS को इनपुट मिला था. इस पर उसने मथुरा पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने छापा मारकर अल्हैपुर गांव से 31 रोहिंग्याओं को पकड़ लिया है. इन सभी बस में बैठाकर जैंत थाने लाया गया है. 

Advertisment

एटीएस और स्थानीय पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो ये लोग कोई वैध दस्तावेज को नहीं दिखा पाए. जांच में सामने आया कि ये होटल आदि से कचरा खरीदकर  उसे एकत्र कर बेचते थे. इसे इकट्ठा करने के लिए उन्होंने एक खेत भी किराए पर लिया था. 

Source : News Nation Bureau

UP ATS
      
Advertisment