यूपीः ATS के हत्थे चढ़ा हिजबुल आतंकी, 7 दिन की एटीएस रिमांड पर भेजा

यूपी एटीएस (ATS) ने गुरुवार को कानपुर से हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया था जिसे आज से 7 दिन की एटीएस रिमांड पर भेज दिया है.

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
यूपीः ATS के हत्थे चढ़ा हिजबुल आतंकी,  7 दिन की एटीएस रिमांड पर भेजा

यूपी एटीएस (फाइल फोटो)

यूपी एटीएस (ATS) ने गुरुवार को कानपुर से हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया था जिसे आज से 7 दिन की एटीएस रिमांड पर भेज दिया है. बताया जाता है कि हिजबुल आतंकी कमरूजज्मा ने एके 47 राइफल्स के साथ फोटो डाले थे.

Advertisment

पूछताछ के दौरान हिजबुल आतंकी कमरूजज्मा ने बताया कि एके 47 वाली फोटो किश्तवाड़ में ट्रेनिंग के दौरान की है. फोटो

आतंकी के साथ उसके दो साथियों के होने की जानकारी भी मिली है. दोनों साथियों के बारे में एटीएस पूछताछ करेगी.

और पढ़ें : हाफ़िज़ सईद को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट से राहत, 'सोशल वर्क' जारी रखने की दी अनुमति

आतंकी के मोबाइल से कई नंबर मिले है उनकी भी पूछताछ करेगी. मोबाइल से वीडियो भी मिला है जोकि कानपुर के घंटाघर के गणेश मंदिर का वीडियो है .

एटीएस की टीम आतंकी के बारे में जानकारी लेने के लिए जम्मू-कश्मीर और असम भी जाएगी.

Source : News Nation Bureau

ATS Hizbul Mujahideen 7 days remand custody Anti Terrorism Squad kanpur Terrorist arrested terrorist form kanpur
      
Advertisment