उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के संदिग्ध आतंकी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। संदिग्ध आतंकी की नाम अबू ज़ैद है, जो दुबई से नेटवर्क संचालित करता था।
बताया जा रहा है कि अबू ज़ैद पश्चिमी यूपी से पिछले दिनों पकड़े गए संदिग्ध आंतकियों के सीधे संपर्क में था और आंतक फैलाने के लिए फंडिंग करता था।
उत्तर प्रदेश अपर पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया, 'हमने संदिग्ध आतंकी अबू ज़ैद को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया।' उन्होंने कहा कि संदिग्ध आतंकी को मुंबई से लखनऊ ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद लाएंगे।
पुलिस आजमगढ़ निवासी अबू ज़ैद पर लंबे समय से नजर बनाई हुई थी और जैसे वह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया।
और पढ़ें: उरी सेक्टर में BAT की बड़ी साजिश नाकाम, सेना ने मार गिराये 2 आतंकी
Source : News Nation Bureau