7 चरणों में होगा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच मतदान

up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव सात चरणों में 10 फरवरी से सात मार्च तक होंगे. वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा. इसके अलावा मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा

author-image
Mohit Sharma
New Update
UP Election

UP aseembly election ( Photo Credit : FILE PIC)

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव सात चरणों में 10 फरवरी से सात मार्च तक होंगे. वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा. इसके अलावा मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. कोविड-19 संकट के बीच पांच राज्यों में चुनाव होने हैं और इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने अलग-अलग चरणों में मतदान कराए जाने पर जोर दिया है.

Advertisment

चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को 15 जनवरी तक रोड शो, वाहन रैली और पदयात्रा की अनुमति नहीं है. कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रकोप के बीच चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को वर्चुअल (ऑनलाइन) मोड में अभियान चलाने की सलाह भी दी. चुनाव आयोग ने कहा कि उनका लक्ष्य व्यापक तैयारी के साथ 5 राज्यों में कोविड-सुरक्षित चुनाव कराना है.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में इस बार 7 अलग-अलग उेज में चुनाव कराए जाएंगे. वोटिंग की शुरुआत 10 फरवरी से होगी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं

  • पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी.
  • दूसरा फेज- 14 फरवरी
  • तीसरा फेज- 20 फरवरी
  • चौथा फेज- 23 फरवरी
  • पांचवां फेज- 27 फरवरी
  • 6ठा फेज- 3 मार्च
  • 5वां फेज- 7 मार्च

Source : News Nation Bureau

indian election commission up-assembly-election-2022
      
Advertisment