यूपी विधानसभा चुनाव: 11 जिलों की 67 सीटों पर दूसरे चरण में 66% हुई वोटिंग

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 73 विधानसभा सीटों पर मतदान के बाद बुधवार को दूसरे चरण की 67 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
यूपी विधानसभा चुनाव: 11 जिलों की 67 सीटों पर दूसरे चरण में 66% हुई वोटिंग

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 73 विधानसभा सीटों पर मतदान के बाद बुधवार को दूसरे चरण की 67 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 11 बजे 24.14% वोटिंग हुई।  दूसरे चरण की वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

Advertisment

पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में आज मतदान हो रहा है। सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं की 67 सीटों पर मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

दूसरे चरण में कुल 2.28 करोड़ मतदाता हैं। जिनमें 1.04 करोड महिलाएं हैं। मतदान के लिये 14 हजार 771 केंद्र तथा 23 हजार 693 मतदान बूथ बनाये गये हैं।

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण में सबसे अधिक कांग्रेस और लोकदल के दागी उम्मीदवार

इस चरण में सपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खां (रामपुर) और पहली बार चुनाव लड रहे उनके पुत्र अब्दुला आजम (स्वार), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जफर अली नकवी के बेटे सैफ अली नकवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (तिलहर) और भाजपा नेता सुरेश खन्ना (शाहजहांपुर नगर) और अमरोहा से मंत्री महबूब अली शामिल हैं।

लाइव अपडेट्स:

06:25- दूसरे चरण के मतदान में कुल 66% वोटिंग हुई है।

05:11 उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान समाप्त। पहले से लाइन में लगे लोग ही अब कर पाएंगे वोट।

05:10 यूपी: 11 जिलों की 67 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हुआ।

4:40 दूसरे चरण के मतदान में शाम 4 बजे तक 60% वोटिंग हुई।

4:00- दूसरे चरण के मतदान में दोपहर तीन बजे तक 54.27 फीसदी मतदान हुआ।

2:14 बजे

1 बजे तक 42.05 फीसदी वोटिंग दर्ज 

#12:45 बजे

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के 115 साल के नाना हुसैन काज़मी ने वोट डाला

#11:52 बजे

11 बजे तक 24.14 फीसदी मतदान हुआ 

#09:50 बजे

 शायर वसीम बरेलवी ने बरेली में अपनी पत्नी के साथ डाला वोट

#09:50 बजे

उत्तर प्रदेश में अभी तक 10.75 फीसदी वोटिंग हुई

#09:40 बजे

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में अपना वोट डाला

#09:20 बजे

रामपुर में मतदान जारी, सपा के मो. आज़म खान, बीजपी के एस बी सक्सेना और बीएसपी के डॉ. टी ए खान मैदान में

#09:10 बजे

अमरोहा में मतदान जारी, कांग्रेस के महबूब अली बीजेपी के डॉ. कुंवर सैनी  और बीएसपी के नौशाद अली मैदान में हैं

#09:00 बजे

संभल में वोट डालने के लिये लोग कतार में। एआईएमएम के ज़िया उर रहमान, कांग्रेस के इकबाल महमूद, बीएसपी के रफतुल्ला और  बीजेपी के अरविंद मैदान में

#08:55 बजे 

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर में वोट डाला

#08:40 बजे

बदायूं सदर में वोटिंग मशीन में आई खराबी ठीक हुई, वोटिंग फिर शुरू

आजम खां सहित कई कद्दावर नेताओं के भाग्य का फैसला आज चुनवी मशीन में हो जाएगा बंद

मतदान के लिये 14 हजार 771 केंद्र बनाए गए हैं।

दूसरे चरण में कुल 2.28 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.04 करोड महिलाएं

दूसरे चरण में 67 सीटों पर जारी है मतदान 

पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में जारी है मतदान

पिछले विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला था। हालांकि इस बार बीजेपी भी मजबूती के साथ मैदान में है।
पिछले आम चुनाव में लोकसभा की 80 में से 71 सीटों पर जीत चुकी बीजेपी 2017 के विधानसभा चुनावों में पिछले प्रदर्शन को दोहराने की पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है। यही वजह है कि 2017 का विधानसभा चुनाव इस बार त्रिकोणीय हो गया है।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: गरीब बुंदेलखंड में 'लग्जरी गाड़ियों' की भरमार

2012 के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सपा को 67 में से 34 सीटें मिली थीं जबकि दूसरे नम्बर रही बसपा को 18 वहीं भाजपा को 10 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। कांग्रेस को तीन जबकि अन्य को दो सीटें मिली थीं।

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के दौरान हुए ऐतिहासिक मतदान के बाद दूसरे चरण में रिकॉर्ड मतदान होने की उम्मीद जताई जा रही है। दूसरे चरण में कुल 720 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से सर्वाधिक 22 प्रत्याशी बिजनौर की बरहापुर और सबसे कम चार उम्मीदवार अमरोहा की धनौरा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

BSP assembly elections 2017 congress BJP UP elections Samajwadi Party
      
Advertisment