logo-image

UP Assembly Election 2022: कांग्रेस ने 89 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022) के चलते कांग्रेस ने आज यानी बुधवार को 89 उम्मीदवारों (  Congress releases third list of 89 candidates ) की तीसरी सूची जारी कर दी है.

Updated on: 26 Jan 2022, 08:46 PM

नई दिल्ली:

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022) के चलते कांग्रेस ने आज यानी बुधवार को 89 उम्मीदवारों (  Congress releases third list of 89 candidates ) की तीसरी सूची जारी कर दी है. आपको बता दें कि कांग्रेस ने इससे पहले उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. इसमें 41 उम्मीदवारों में से 16 महिलाएं हैं. महिला उम्मीदवारों में सहारनपुर से सुखविंदर कौर, स्याना से किसान नेता पूनम पंडित और चरथावल से डॉ यास्मीन राणा शामिल हैं. कांग्रेस की इस तीसरी लिस्ट में पार्टी ने 89 उम्मीदवारों में से 37 महिलाओं पर दांव लगाया है.

  • श्रीमती पूनम कंबोज को बेहट
  • अकबरी बेगम को बिजनौर
  • बाला देवी सैनी को नूरपुर
  • दारख्शा अहसान खान को कुदंरकी
  • सरोज देवी को हाथरस
  • छवि वार्ष्णेय को सिकंदरा राव,
  • दिव्या शर्मा को अमनपुर
  • तारा राजपुर को मरहारा
  • नीलिम राज को जालेसर भौनगांव
  • फरह नईम को शेखपुर
  • अल्का सिंह को बिथरी चैनपुर
  • ममता वर्मा को हरगांव
  • अनुपमा द्विवेदी को लहरपुर
  • ऊषा देवी को महमूदाबाद
  • कमला रावत को सिधौली
  • सुनीता देवी को गोपामऊ
  • आकांक्षा वर्मा को सांडी
  • नीलम शाक्य को तिरवा
  • स्नेहलता धोरे को भरतना
  • सुमन व्यास को बिधूना
  • मनोरमा शंखवार को रसूलावाद
  • नेहा संजीव निरंजन को गारौथा
  • निर्मला भारती को चित्रकूट
  • कमला प्रजापति को जहानाबाद
  • सुनीता सिंह पटेल को पट्टी
  • गौरी यादव को बाराबंकी
  • नीलम कोरी को मिल्कीपुर
  • सत्यमवदा पासवान को अलापुर
  • रागिनी पाठक को जलालपुर
  • वंदना शर्मा को भींगा
  • ज्योति वर्मा को सरस्वती
  • बबिता आर्य को बलरामपुर
  • किरन शुक्ला को बंसी
  • मेनिका पांडेय को पिपराइच
  • अंबर जहां को पठारदेवा से टिकट दिया है