logo-image

धोती, कुर्ता और चप्पल पहने ट्रेन में चढ़ा बुजुर्ग शख्स तो टीटी ने यात्रा करने से रोका, फिर....

इटावा रेलवे स्टेशन मास्टर ने इस घटना पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है. जानकारी के मुताबिक रामअवध दास 72 साल के हैं

Updated on: 06 Jul 2019, 09:35 AM

नई दिल्ली:

क्या किसी शख्स को केवल इसलिए ट्रेन में सफर करने से रोका जा सकता है क्योकि उसका पहनावा आपको ठीक नहीं लग रहा. आजादी के इतने सालों बाद भी इस देश में ऐसे कई लोग हैं जो लोगों को उनके पहनावे और उनकी आर्थिक स्थिति से आंकते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के इटावा से सामना आया है जहां एक बुजुर्ग शख्स को केवल इसलिए ट्रेन से उतार दिया गया क्योंकि वो गरीब था और धोती कुर्ता और चप्पल पहन रखी थी.

यह भी पढ़ें: स्कूल की उखड़ी छत और दीवारों में पड़ी मोटी-मोटी दरारें, खतरे में नौनिहालों की जान

घटना गुरुवार की है. व्यक्ति रामअवध दास बताया जा रहा है. उन्हें गाजियाबाद जाना था, इसलिए वे इटावा रेलवे स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस में चढ़े. C-2 कोच में उनकी कन्फर्म टिकट थी. लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीटी ने ट्रेन से उतार दिया. वजह थी साधारण कपड़े और पांव में चप्पल. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन छूटने के बाद रामअवध दास ने टीटी के खिलाफ शिकायत की. टीटी के इस कारनामें के चलते रामअवध दास को दूसरी ट्रेन के जनरल कोच में सफर करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:  एस. जयशंकर और जुगलजी ठाकोर गुजरात से राज्‍यसभा के लिए भारी मतों से चुने गए

इटावा रेलवे स्टेशन मास्टर ने इस घटना पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है. जानकारी के मुताबिक रामअवध दास 72 साल के हैं.  टीटी के इस रवैये के चलते उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी.