UP: ईमानदारी की दिखी मिशाल, केब में छूटा 1 करोड़ की ज्वेलरी लौटायी

ग्रेटर नोएडा में उबर टैक्सी में एनआरआई द्वारा गलती से छूटे बैग को थाना बिसरख पुलिस ने ढूंढकर वापस लौटा दिया. बैग के अंदर एनआरआई की बेटी की शादी के लिए 1 करोड़ की ज्वेलरी थी. 30 नवंबर को निखिलेश कुमार सिन्हा पुत्र कृष्ण चन्द्र सिन्हा, निवासी ए-202 समृद्धि ग्राण्ड एवेन्यू, आम्रपाली ग्रीन वैली, टेक जोन 4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट ने थाना बिसरख पर सूचना दी कि हम लोग लदंन में रहते हैं और अपनी पुत्री की शादी के लिए ग्रेटर नोएडा आये थे और अपने सामान सहित गौर सरोवर पोर्टिको होटल गौर सिटी 1 पहुंचे तो हमसे अपना एक बैग जिसमें शादी से सम्बन्धित गहने आदि थे, वह उबर टैक्सी गाड़ी में छूट गया है.

ग्रेटर नोएडा में उबर टैक्सी में एनआरआई द्वारा गलती से छूटे बैग को थाना बिसरख पुलिस ने ढूंढकर वापस लौटा दिया. बैग के अंदर एनआरआई की बेटी की शादी के लिए 1 करोड़ की ज्वेलरी थी. 30 नवंबर को निखिलेश कुमार सिन्हा पुत्र कृष्ण चन्द्र सिन्हा, निवासी ए-202 समृद्धि ग्राण्ड एवेन्यू, आम्रपाली ग्रीन वैली, टेक जोन 4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट ने थाना बिसरख पर सूचना दी कि हम लोग लदंन में रहते हैं और अपनी पुत्री की शादी के लिए ग्रेटर नोएडा आये थे और अपने सामान सहित गौर सरोवर पोर्टिको होटल गौर सिटी 1 पहुंचे तो हमसे अपना एक बैग जिसमें शादी से सम्बन्धित गहने आदि थे, वह उबर टैक्सी गाड़ी में छूट गया है.

author-image
IANS
New Update
UP Police

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

ग्रेटर नोएडा में उबर टैक्सी में एनआरआई द्वारा गलती से छूटे बैग को थाना बिसरख पुलिस ने ढूंढकर वापस लौटा दिया. बैग के अंदर एनआरआई की बेटी की शादी के लिए 1 करोड़ की ज्वेलरी थी. 30 नवंबर को निखिलेश कुमार सिन्हा पुत्र कृष्ण चन्द्र सिन्हा, निवासी ए-202 समृद्धि ग्राण्ड एवेन्यू, आम्रपाली ग्रीन वैली, टेक जोन 4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट ने थाना बिसरख पर सूचना दी कि हम लोग लदंन में रहते हैं और अपनी पुत्री की शादी के लिए ग्रेटर नोएडा आये थे और अपने सामान सहित गौर सरोवर पोर्टिको होटल गौर सिटी 1 पहुंचे तो हमसे अपना एक बैग जिसमें शादी से सम्बन्धित गहने आदि थे, वह उबर टैक्सी गाड़ी में छूट गया है.

Advertisment

इस सूचना के आधार पर थाना बिसरख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर की जांच करते हुए वाहन की लाइव लोकेशन प्राप्त की. लालकुआं,गाजियाबाद से वाहन व उसके चालक को पकड़ा गया. चालक ने बताया की बैग पीछे डिग्गी में रखा हुआ था, मुझे इसकी जानकारी नही थी. बैग में ताला लगा हुआ था. बैग को उबर कैब चालक व वाहन के साथ थाने लेकर आया गया. इसके बाद पुलिस ने प्रार्थी व उसके परिजनों के सामने बैग खोला गया तो उनके समस्त गहने, जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है, बैग में सुरक्षित पाये गये. उसे प्रार्थी निखिलेश कुमार सिन्हा को सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

UP News UP jewelry worth 1 crore left in the cab returned
      
Advertisment