योगी सरकार पर अखिलेश का हल्ला बोल, श्वेत पत्र को बताया 'व्हाइट लाइ'

योगी सरकार द्वारा जारी किए गए श्वेत पत्र को अखिलेश यादव ने कहा है कि सफेद झूठ की किताब 'White Lies' करार दिया है।

योगी सरकार द्वारा जारी किए गए श्वेत पत्र को अखिलेश यादव ने कहा है कि सफेद झूठ की किताब 'White Lies' करार दिया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
योगी सरकार पर अखिलेश का हल्ला बोल, श्वेत पत्र को बताया 'व्हाइट लाइ'

अखिलेश यादव, समाजवादी राष्ट्रीय अध्यक्ष (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। योगी सरकार द्वारा जारी किए गए श्वेत पत्र को अखिलेश यादव ने कहा है कि सफेद झूठ की किताब 'White Lies' करार दिया है।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'योगी सरकार ने श्वेत पत्र जारी किया है जो की सफ़ेद झूठ की किताब है- White Lies!!!' अखिलेश यादव ने कहा है, 'योगी सरकार तो ये श्वेत पत्र 1 महीने में देने वाली थी, क्या हुआ की 6 महीने लगे।'

योगी सरकार ने 6 महीने की गिनाई उपलब्धि, कहा 'जनता खुशहाल अपराधी बेहाल'

इसके अलावा अखिलेश यादव ने किसानों, शिक्षामित्रों और मेट्रो क्रेडिट के मुद्दों पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूछा कि, 'मेट्रो का सपना पीएम और सीएम का कब था और अगर था तो वाराणसी में क्यों नहीं पूरा किया।'

इसके अलावा किसानों और शिक्षामित्रों की दुर्दशा पर भी बीजेपी की योगी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया। अखिलेश यादव ने कहा, 'शिक्षा मित्रों का सम्मान छिनने का काम इस सरकार ने किया है।'

किसानों के साथ योगी सरकार का 'क्रूर मजाक', मथुरा में मात्र एक पैसे की हुई कर्जमाफी

योगी सरकार के जांच कराने के जवाब में अखिलेश ने कहा, 'जांच कराने की बात कर रहे है। गोमतीं रिवर फ्रंट की जांच हो रही है। हमने साबरमती से बेहतर बनाया इसलिए पीछे पड़े हुए है।'

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिक्किम को बताया उग्रवाद-ग्रस्त राज्य, बाद में मांगनी पड़ी माफी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

BJP Akhilesh Yadav Yogi Govt
      
Advertisment