/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/24/akhilesh-yadav-59.jpg)
Akhilesh YADAV ( Photo Credit : News Nation)
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ( Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav ) मृतक महिला दरोगा के परिवार से मिलने गोसाईंगंज पहुंचे. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कई जगहों पर पुलिस पर सवाल उठे हैं। पुलिस से पॉलिटिकल काम लिए जा रहे हैं। राज्य चुनावों में भी पुलिस की ज़िम्मेदारी थी कि सरकार को चुनाव जिताएं. जो लोग क़ानून व्यवस्था के नाम पर सरकार में आए उनको जवाब देना चाहिए कि एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कैसे हुई.
UP: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav reaches Gosainganj in Lucknow to meet the kin of a female inspector who died by suicide in Amethi y'day
Said, "Various information is being received that the police have to work under pressure, because of which they're taking such steps." pic.twitter.com/2TGNf0kzWZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 24, 2022
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि अमेठी में पिछड़ी जाति की एक महिला सब इंस्पेक्टर को तथाकथित प्रभुत्ववादी जाति के पुलिस अधिकारियों द्वारा जातिगत मानसिक उत्पीड़न के बाद जिस तरह आत्महत्या करने पर बाध्य होना पड़ा है, वो बेहद दुखद और निंदनीय घटना है।
मा. न्यायालय तत्काल संज्ञान ले व दोषियों को निलंबित कर जाँच बिठाए।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us