यूपीः प्रदर्शनकारियों के खिलाफ तेज हुई कार्रवाई, शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त

प्रदर्शनकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
यूपीः प्रदर्शनकारियों के खिलाफ तेज हुई कार्रवाई, शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुई हिंसा मामले में सरकार की ओर से कार्रवाई तेज हो गई है. प्रदर्शनकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं. मेरठ के डीएम अनिल धींगरा ने बताया कि 517 शस्त्र लाइसेंस धारकों को नोटिस जारी किए गए हैं. वहीं प्रदर्शन में हुए नुकसान की भरपाई के लिए 148 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि 517 में से 400 लाइसेंस ऐसे हैं जिनका नवीनीकरण किया जाना है लेकिन फिलहाल यह प्रक्रिया रोक दी गई है. सूत्रों के मुताबिक हिंसा में शामिल प्रदर्शनकारियों के सरकार लाइसेंस भी निरस्त कर सकती है.

Advertisment

एसपी संभल यमुना प्रसाद ने कहा कि प्रदर्शन में शामिल 55 लोगों पहचान कर ली गई है. वहीं 150 लोगों के पोस्टर जारी किए गए हैं. अब तक इस मामले में 48 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हिंसात्मक और आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो भेजने के मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं.

Source : News Nation Bureau

CAA Protest Uttar Pradesh
Advertisment