उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक शादी इसलिए टूट गई क्योंकि शादी सामारोह में लड़की पक्ष वालों ने बीफ़ परोसने से मना कर दिया। दरियागढ़ गांव के भोत थाना अंतर्गत ये मामला सामने आया है।
बता दें कि लड़के वालों ने मांग की थी की शादी सामारोह के दौरान खाने के अन्य आइट्मस के साथ बीफ़ भी परोसा जाए अन्यथा शादी तोड़ दी जाएगी। जिसके बाद लड़की पक्ष ने बीफ़ परोसने से इनकार कर दिया और शादी टूट गई।
हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि लड़के वालों ने बीफ़ के साथ-साथ भारी दहेज़ की मांग की थी।
लड़की की मां ने बताया, 'लड़के वालों ने मांग की थी कि सामारोह में मेहमानों के लिए बीफ़ परोसा जाए। साथ ही दहेज़ में एक कार भी दे जाए। हमने दोनों के लिए इनकार कर दिया जिसके बाद उन्होंने शादी तोड़ दी। हम बीफ़ कैसे परोस सकते हैं, जबकि सरकार ने इस पर बैन लगा दिया है।'
बीफ पार्टी के आयोजन पर केरल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गिरफ्तार
बीफ बवाल के बीच चिकन की कीमतों में 25-30 फीसदी का उछाल-Assocham
HIGHLIGHTS
- शादी सामारोह में बीफ़ नहीं परोसने की वजह से लड़के वालों ने तोड़ी शादी
- दरियागढ़ गांव के भोत थाना अंतर्गत ये मामला सामने आया है
Source : New State Bureau