यूपी: रामपुर में बीफ नहीं परोसने की वजह से टूटी शादी

लड़के वालों ने मांग की थी की शादी सामारोह के दौरान खाने के अन्य आइट्मस के साथ बीफ भी परोसा जाए अन्यथा शादी तोड़ दी जाएगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
यूपी: रामपुर में बीफ नहीं परोसने की वजह से टूटी शादी

बीफ की वजह से टूटी शादी (एएनआई)

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक शादी इसलिए टूट गई क्योंकि शादी सामारोह में लड़की पक्ष वालों ने बीफ़ परोसने से मना कर दिया। दरियागढ़ गांव के भोत थाना अंतर्गत ये मामला सामने आया है।

Advertisment

बता दें कि लड़के वालों ने मांग की थी की शादी सामारोह के दौरान खाने के अन्य आइट्मस के साथ बीफ़ भी परोसा जाए अन्यथा शादी तोड़ दी जाएगी। जिसके बाद लड़की पक्ष ने बीफ़ परोसने से इनकार कर दिया और शादी टूट गई।

हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि लड़के वालों ने बीफ़ के साथ-साथ भारी दहेज़ की मांग की थी।

लड़की की मां ने बताया, 'लड़के वालों ने मांग की थी कि सामारोह में मेहमानों के लिए बीफ़ परोसा जाए। साथ ही दहेज़ में एक कार भी दे जाए। हमने दोनों के लिए इनकार कर दिया जिसके बाद उन्होंने शादी तोड़ दी। हम बीफ़ कैसे परोस सकते हैं, जबकि सरकार ने इस पर बैन लगा दिया है।'

बीफ पार्टी के आयोजन पर केरल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गिरफ्तार

बीफ बवाल के बीच चिकन की कीमतों में 25-30 फीसदी का उछाल-Assocham

HIGHLIGHTS

  • शादी सामारोह में बीफ़ नहीं परोसने की वजह से लड़के वालों ने तोड़ी शादी
  • दरियागढ़ गांव के भोत थाना अंतर्गत ये मामला सामने आया है

Source : New State Bureau

Rampur UP Wedding called off Beef Dariyagarh village
      
Advertisment