यूपीः इटावा के पास बड़ा हादसा, बस में सवार 4 यात्रियों की मौत और 42 घायल

उत्तर प्रदेश के इटावा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां आज यानी रविवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा हुआ है. हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है

उत्तर प्रदेश के इटावा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां आज यानी रविवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा हुआ है. हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Road Accident

Road Accident( Photo Credit : फाइल पिक)

उत्तर प्रदेश के इटावा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां आज यानी रविवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा हुआ है. हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 42 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार यह हादसा गोरखपुर से अजमेर जाने वाली एक स्लीपर बस के साथ हुआ है. बताया जा रहा है कि सैफई के पास तेज गति पर आ रही बस ने नियंत्रण खो दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घायलों को सैफई के पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे का शिकार हुए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक एक गोरखपुर से अजमेर जा रही प्राइवेट बस जैसे ही चैनल नंबर 103 के पास पहु्ंची तो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कंट्रोल रूम को मिली हादसे की सूचना के बाद सैफई पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके कुछ देर बाद ही जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान भी घटनास्थल पर पहुंचे. हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए और क्रेन से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए लोगों के बाहर निकाला जा सका. 

 यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

agra road accident Agra-Lucknow Expressway
      
Advertisment